बैंक

HDFC Bank से कर्ज लेना हुआ महंगा! एमसीएलआर में इजाफा, जानें लेटेस्ट रेट्स

बैंक ने अपने चुनिंदा अवधि वाले कर्ज के लिए एमसीएलआर (MCLR) में इजाफा किया है। निजी बैंक ने इसे 5 आधार अंक यानी 0.05 फीसदी बढ़ा दिया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 07, 2024 | 4:59 PM IST

hdfc bank mclr rate: प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक से लोन लेना अब महंगा हो गया है। बैंक ने अपनी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स (MCLR) में बदलाव किया है।

बता दें कि बैंक ने अपने चुनिंदा अवधि वाले कर्ज के लिए एमसीएलआर (MCLR) में इजाफा किया है। निजी बैंक ने इसे 5 आधार अंक यानी 0.05 फीसदी बढ़ा दिया है।

एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट पर जारी सूचना के अनुसार, एक साल की अवधि के लिए मानक एमसीएलआर दर को 9.45 प्रतिशत पर बरकरार रखा गया है। इसी के आधार पर ज्यादातर कंज्यूमर कर्ज मसलन वाहन और पर्सनल लोन की दरें तय की जाती हैं।

हालांकि, एक दिन के लिए एमसीएलआर 9.10 प्रतिशत से बढ़कर 9.15 प्रतिशत हो गई है, जबकि एक महीने की दर 0.05 प्रतिशत की वृद्धि के साथ अब 9.20 प्रतिशत हो गई है। अन्य मेच्योरिटी अवधि वाले कर्ज के लिए दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं, नई दरें सात नवंबर, 2024 से प्रभावी हो गई हैं।

आपको बता दें यह दर वृद्धि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से लगातार दसवीं बार अपनी पॉलिसी रेट रेपो को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखने के निर्णय के बाद की गई है।

एमसीएलआर क्या है ?

बता दें कि मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स न्यूनतम ब्याज दर होती है। किसी भी बैंक को इस दर से नीचे लोन देने की अनुमति नहीं है। एक तरह से यह बैंक की लोन देने की न्यूनतम ब्याज दर है।

आरबीआई (RBI) ने लोन के लिए ब्याज दरें तय करने को लेकर 1 अप्रैल 2016 को एमसीएलआर (MCLR) लागू की था। एमसीएलआर में कटौती या इजाफे का सीधा असर लोन लेने वाले ग्राहकों पर पड़ता है। इसमें बढ़ोतरी के कारण ग्राहकों को अपने लोन पर पहले से ज्यादा ईएमआई चुकानी पड़ती है।

First Published : November 7, 2024 | 4:59 PM IST