Categories: बैंक

रुपये में तेजी; 22 पैसे चढ़कर 48.90 प्रति डॉलर पर पहुंचा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 9:38 PM IST

कल पांच सप्ताह के निचले स्तर 49.12/14 पर बंद होने के बाद आज शुरुआती कारोबार के तहत भारतीय रुपये में अमरीकी डॉलर के मुकाबले 22 पैसे की तेजी आयी।
अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू मुद्रा शुरुआती कारोबार के दौरान अमरीकी डॉलर के मुकाबले 48.90 रुपये पर पहुंच गया, जिसमें कल बंद हुए 49.12/14 प्रति डॉलर के स्तर के मुकाबले 22 पैसे की तेजी दर्ज की गयी।
कल रुपया 29 पैसे टूटकर 49.12/14 प्रति डॉलर पर पहुंचकर एक महीने से भी अधिक के निचले स्तर पर आ गया था। कारोबारियों का कहना है कि बैंकों द्वारा डॉलर की बिक्री, एशियाई शेयर बाजारों में आई तेजी और भारतीय शेयर बाजारों में तेजी की आशंका के चलते रुपया मजबूत हुआ है।

First Published : January 14, 2009 | 12:20 PM IST