Categories: बैंक

रुपया एक सप्ताह के निचले स्तर पर; 28 पैसे टूटा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 4:33 PM IST

लगातार चौथे दिन की गिरावट के साथ भारतीय रुपया अमरीकी डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार के दौरान 28 पैसे लुढ़क गया।
तेल उद्योजकों द्वारा डॉलर की बढ़ती मांग और कारोबार के विस्तार में कमी के चलते भारतीय रुपया अमरीकी डॉलर के मुकाबले एक सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गया।
अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू मुद्रा अमरीकी डॉलर के मुकाबले 49.04 के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है, जिसमें कल बंद हुए 48.76/78 के स्तर के मुकाबले 27 पैसे की गिरावट आई है। साथ ही वैश्विक बाजारों में नए वर्ष की छुट्टियां होने के कारण भी रुपये में गिरावट के संकेत हैं।
कल 7 पैसे टूटकर 48.76/78 के स्तर पर बंद होने से पहले रुपया प्रति डॉलर 48.46 से लेकर 48.85 के दायरे में कारोबार कर रहा था।
डीलरों का कहना है कि तेल उद्योजकों और आयातकों द्वारा डॉलर की बढ़ती मांग एवं कारोबार में विस्तार की कमी के कारण मुख्यतः भारतीय रुपया काफी दबाव में आ गया।

First Published : January 2, 2009 | 2:57 PM IST