आज शुरुआती कारोबार के दौरान भारतीय रुपया लगातार दूसरे दिन अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 15 पैसे की गिरावट लेकर 50.38 के स्तर पर आ गया।
विदेशी फंडों द्वारा भारतीय बाजार में पूंजी बाह्यप्रवाह और महीने के आखिरी दिनों के कारण आयातकों द्वारा डॉलर की मांग में तेजी आने की वजह से रुपया कमजोर पड़ गया।
अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में भारतीय रुपया आज अमेरिकी डॉलर की तुलना में 15 पैसे की गिरावट लेकर 50.38 के स्तर पर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया। कल रुपया 43 पैसे की गिरावट लेकर 50.23/24 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था।
कारोबारियों का मानना है कि विदेशी फंडों द्वारा ताजा पूंजी बाह्यप्रवाह की आशंका और आयातकों द्वारा डॉलर की मांग में जबरदस्त तेजी आने की वजह से रुपया काफी दबाव में आ गया है।
