बैंक

RBI ने इन दो बड़े प्राइवेट बैंकों पर लगाया करोड़ों का जुर्माना, जानें वजह

RBI के अनुसार, बैंक ने ऐसे खाताधारकों के लिए बचत खाते खोले जो इसके योग्य नहीं थे। साथ ही, बैंक ग्राहकों को यूनिक कस्टमर आईडी (UCIC) देने में भी नाकाम रहा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 11, 2024 | 7:13 AM IST

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मंगलवार (10 सितंबर) को घोषणा की कि उसने दो प्रमुख निजी बैंकों, एक्सिस बैंक लिमिटेड (Axis Bank) और एचडीएफसी बैंक लिमिटेड (HDFC Bank) पर विभिन्न नियामक निर्देशों का पालन न करने के कारण जुर्माना लगाया है। आरबीआई ने 3 सितंबर 2024 को एक्सिस बैंक पर ₹1.91 करोड़ और एचडीएफसी बैंक पर ₹1 करोड़ का जुर्माना लगाया। यह कार्रवाई बैंकों द्वारा नियामक नियमों का सही तरीके से पालन न करने के कारण की गई है।

Axis Bank पर इस वजह से लगा जुर्माना

ऐक्सिस बैंक पर ₹1.91 करोड़ का जुर्माना भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की जांच के बाद लगाया गया है। यह जांच 31 मार्च 2023 तक की बैंक की वित्तीय स्थिति के आधार पर की गई थी। इस दौरान बैंक द्वारा बैंकिंग नियमों के कई उल्लंघन पाए गए, जिसके चलते यह जुर्माना लगाया गया।

RBI के अनुसार, बैंक ने ऐसे खाताधारकों के लिए बचत खाते खोले जो इसके योग्य नहीं थे। साथ ही, बैंक ग्राहकों को यूनिक कस्टमर आईडी (UCIC) देने में भी नाकाम रहा। इसके अलावा, बैंक ने ₹1.60 लाख तक के कृषि ऋण के लिए सही तरीके से गिरवी संपत्ति को सुरक्षित नहीं किया।

यह भी पढ़ें: बैंक जमा की तुलना में ऋण वृद्धि अधिक होने से नकदी की चुनौतियां संभवः रिपोर्ट

RBI ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि एक्सिस बैंक पर 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना ‘जमा पर ब्याज दर’, ‘अपने ग्राहक को जानें (KYC)’, और ‘कृषि ऋण प्रवाह – बिना गिरवी के कृषि ऋण’ जैसे नियमों का पालन न करने के कारण लगाया गया है।

HDFC Bank पर भी लगा जुर्माना

इसी तरह की कार्रवाई में, एचडीएफसी बैंक पर भी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ₹1 करोड़ का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना बैंक द्वारा “जमा पर ब्याज दर, रिकवरी एजेंटों की नियुक्ति और बैंकों में ग्राहक सेवा” से जुड़े आरबीआई के दिशा-निर्देशों का पालन न करने के कारण लगाया गया है।

रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने बैंक की वित्तीय स्थिति के आधार पर 31 मार्च 2022 की स्थिति को ध्यान में रखते हुए ISE 2022 (निगरानी मूल्यांकन के लिए वैधानिक निरीक्षण) किया।

यह भी पढ़ें: PNB और बैंक ऑफ महाराष्ट्र क्यूआईपी के जरिये 10,000 करोड़ रुपये जुटाएंगे

एक्सिस बैंक- एचडीएफसी बैंक शेयर प्राइस

बीएसई पर मंगलवार को एक्सिस बैंक लिमिटेड के शेयर ₹1,187.00 पर बंद हुए, जो ₹16.35 यानी 1.40% की बढ़त दर्शाते हैं। वहीं, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड के शेयर ₹1,650.60 पर बंद हुए, जिसमें ₹3.10 यानी 0.19% की मामूली बढ़त दर्ज की गई।

First Published : September 11, 2024 | 7:13 AM IST