Categories: बैंक

सरकारी बैंकों के एकीकरण पर विरोध की तैयारी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 5:32 PM IST

सार्वजनिक क्षेत्र के वित्तीय संस्थानों का दायरा सीमित होने के डर के बीच बैंकिंग क्षेत्र के कर्मचारियों व अधिकारियों के संगठनों ने सरकारी बैंकों के एकीकरण व निजीकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू करने की योजना बनाई है। यूनियन के नेताओं ने कहा कि सरकार को पहले दौर के एकीकरण के असर को देखते हुए आगे एकीकरण पर फिर से विचार करना चाहिए।
बैंकों के राष्ट्रीयकरण की 53वीं वर्षगांठ से पूर्व यूनियन फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने 17 जुलाई, 2022 से सरकारी बैंकों के निजीकरण-एकीकरण के खिलाफ प्रदर्शन की योजना बनाई है। संसद के मॉनसून सत्र के एक दिन पहले ट्विटर पर अभियान की योजना है।

First Published : July 16, 2022 | 12:14 AM IST