Categories: बैंक

सोच समझकर करें विदेशी अधिग्रहण

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 9:44 AM IST

भारत के निजी क्षेत्र के प्रमुख कर्जदाता कोटक महिंद्रा बैंक के प्रबंध निदेशक उदय कोटक ने वैश्विक वित्तीय बाजारों में चल रही उठा-पठक के दौर में घरेलू कंपनियों को आगाह किया है कि वे विदेशी कंपनियों के अधिग्रहण में ज्यादा उत्साहित ना हों।


कोटक ने ब्रिटेन के अखबार फाइनेंशियल टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट में कहा कि भारतीय सरकार और कंपनियां कुछ हद तक अतिउत्साह का शिकार हो गईं हैं जो अब गंभीर रूप से प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि कुछ प्रमुख लोगों ने देश की बहुराष्ट्रीय कंपनियों की महत्वाकांक्षाओं पर सवाल उठाया है। अखबार ने कोटक के हवाले से कहा कि वे वैश्विक स्तर पर चल रही उठा-पटक के बीच भारत की अत्यधिक पहुंच से चिंतित हैं।

First Published : July 8, 2008 | 2:32 AM IST