Representative Image
Kotak Mahindra Q2 Results: कोटक महिंद्रा बैंक ने चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 5% की मुनाफे की बढ़ोतरी दर्ज की है, जिससे बैंक का शुद्ध मुनाफा 3,344 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक का मुनाफा 3,191 करोड़ रुपये था।
कोटक महिंद्रा बैंक ने सितंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा करते हुए बताया कि उसकी कुल आमदनी इस तिमाही में 15,900 करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 13,507 करोड़ रुपये थी।
बैंक की ब्याज आय भी इस दौरान उल्लेखनीय रूप से बढ़कर 13,216 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 11,193 करोड़ रुपये थी।
शुद्ध ब्याज आय (NII) में भी 11% की वृद्धि दर्ज की गई, जो इस तिमाही में 7,020 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 6,297 करोड़ रुपये था।
पिछले साल की तुलना में बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) घटकर 4.91% पर आ गया, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के अंत में यह 5.22% था। सितंबर 2024 तक बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (NPA) घटकर कुल ऋण का 1.49% रह गईं, जो पिछले साल इसी अवधि में 1.72% थीं। हालांकि, शुद्ध एनपीए में मामूली वृद्धि हुई, जो 0.37% से बढ़कर 0.43% पर पहुंच गया।