facebookmetapixel
सरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओरबिहार में NDA की प्रचंड जीत से बैकफुट पर विपक्ष, चुनाव आयोग पर उठाए सवालNDA की जीत में पासवान, मांझी गठबंधन ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी: 10 बिंदुओं में बिहार चुनाव नतीजों के निष्कर्षबिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगेबिहार में नीतीश–मोदी फैक्टर की धमक: भाजपा की राजनीतिक महत्त्वाकांक्षा की राह में अब नहीं कोई बाधाबिहार चुनाव 2025: जदयू और भाजपा ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी, AIMIM को झटकाNDA के वादे और वित्तीय सीमाएं: ‘विकसित बिहार’ का सपना कितना संभव?सेबी 17 दिसंबर की बैठक में करेगा हितों के टकराव और खुलासा नियमों की सिफारिशों पर विचार

कोटक बैंक का क्रेडिट कार्ड के लिए इंडिगो संग करार

Last Updated- December 11, 2022 | 10:51 PM IST

निजी क्षेत्र के ऋणदाता कोटक महिंद्रा बैंक और भारत की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो ने ग्राहकों को सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए करार किया है। इसके तहत ग्राहकों को रिवार्ड पॉइंट दिए जाएंगे। ग्राहक अपने रिवार्ड पॉइंट को इंडिगो की हवाई टिकटों की बुकिंग और मूल्यवद्र्धित सेवाओं के लिए भुना सकेंगे। जाहिर तौर पर यह इस सिद्धांत पर काम करेगा कि क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को उनके रिवार्ड पॉइंट के अनुपात में मुफ्त हवाई टिकट दे सकता है।
बैंक अपने साझेदार इंडिगो के साथ मिलकर दो सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड- 6ई रिवाड्र्स एक्सएल और 6ई रिवाड्र्स- की पेशकश कर रहा है। इंडिगो के 6ई रिवार्ड कार्यक्रम को एक सह-ब्रांडेड कार्ड के साथ जोड़ दिया गया है जहां सदस्य इंडिगो एवं अन्य व्यापारियों के यहां अपने सह-ब्रांडेड कार्ड का उपयोग करते हुए रिवार्ड पॉइंट हासिल कर सकते हैं और उन पॉइंटों को अपने फायदे के लिए भुना सकते हैं। असल में आइडिया यह है कि जब कोई ग्राहक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करता है तो वह एक खास समयावधि में एकत्रित हुए रिवार्ड पॉइंट को इंडिगो पर हवाई टिकटों की बुकिंग और मूल्यवद्र्धित सेवाओं के लिए भुना सकते हैं।
बुनियादी वेरिएंट 6ई रिवाड्र्स की कीमत 700 रुपये और उस पर देय जीएसटी रखी गई है। इसमें ग्राहकों को कई शुरुआती लाभ दिए गए हैं जिसमें 1,500 रुपये का शुरुआती टिकट और 899 रुपये की 6ई प्राइम एड-ऑन सेवा शामिल हैं। ऊपरी वेरिएंट 6ई रिवाड्र्स एक्सएल की शुरुआती कीमत 1,500 रुपये एवं जीएसटी रखी गई है। इसमें भी कई शुरुआती लाभ दिए गए हैं जिनमें 3,000 रुपये मूल्य के पूरक टिकट एवं 899 रुपये की एड-ऑन सेवाएं शामिल हैं।
कोटक महिंद्रा बैंक के पास अक्टूबर, 2021 तक बाजार में 25.4 लाख बकाया क्रेडिट कार्ड हैं। इसने पिछले महीने अपनी झोली में 1,00,000 से अधिक क्रेडिट कार्ड जोड़े हैं। बैंक इस श्रेणी को लेकर काफी उत्साहित है और अपने प्रतिस्पर्धियों की तरह आगे बढऩा चाहता है।
कोटक महिंद्रा बैंक के अध्यक्ष (उपभोक्ता परिसंपत्ति) अंबुज चंदन ने कहा, ‘बिना रेहन वाली उधारी हमारे लिए कारोबार का केंद्र बन गई है और आज अच्छी बात यह है कि हमारे बहीखात पर उसकी हिस्सेदारी काफी कम है जो हमारे लिए एक बड़ी संभावना है क्योंकि हम अपने बहीखाते को संतुलित करने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए यह कहना उचित होगा कि फिलहाल हम बिना रेहन वाले के्रडिट कार्ड को लेकर काफी उत्साहित हैं। हम इस कारोबार के लिए बाजारी में अपनी स्थिति सुदृढ़ करने के लिए कई पहल कर रहे हैं।’
इंडिगो के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विली बोल्टर ने कहा कि अर्थव्यवस्था में सुधार दिखने के साथ ही व्यापार एवं अवकाश के लिए यात्राएं होने लगी हैं। कारोबार वैश्विक महामारी से पहले के स्तर तक लौट रहा है।
(डिस्क्लेमर: बिजनेस स्टैंडर्ड प्राइवेट लिमिटेड में कोटक परिवार द्वारा नियंत्रित कंपनियों की बहुलांश हिस्सेदारी है।)

First Published - December 14, 2021 | 11:43 PM IST

संबंधित पोस्ट