इंडियन ओवरसीज बैंक का बीती तिमाही में शुध्द लाभ पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 5.3 फीसदी बढ़कर 322.36 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल की समान तिमाही में बैंक ने 305.9 करोड़ का मुनाफा कमाया था। जहां तक कमाई की बात है, तो बैंक की कुल कमाई इस तिमाही में 26.9 फीसदी बढ़कर 3134.19 करोड़ रुपये हो गई।
पिछले साल की समान अवधि में बैंक ने 2467.9 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वित्त वर्ष 2008-09 में बैंक का शुध्द लाभ 12.5 फीसदी बढ़कर 1,325.9 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2007-08 में बैंक को 1202.33 करोड़ रुपये का शुध्द लाभ हुआ था।
इस साल बैंक की कमाई भी 27.2 फीसदी बढ़कर 11,168 करोड़ रुपये हो गई। पिछले वित्त वर्ष में बैंक ने 8,775 करोड़ रुपये की कुल कमाई की थी।
