एशियाई शेयर बाजारों में आई तेजी के चलते निर्यातकों द्वारा की गई डॉलर की बिकवाली के कारण आज शुरुआती कारोबार के दौरान भारतीय रुपया अमरीकी डॉलर के मुकाबले 27 पैसे मजबूत हुआ।
अंतरबैंकीय विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू मुद्रा विदेशी मुद्रा के मुकाबले 48.18 के स्तर पर कारोबार कर रही थी,जिसमें पिछले सप्ताह बंद हुए 48.45/46 के स्तर के मुकाबले 27 पैसै की मजबूती बनी है।
डीलरों का मानना है कि एशियाई बाजारों में आई तेजी के बाद भारतीय बाजारों में भी बढ़त दर्ज की जा सकती है, ऐसे में बैंकों और निर्यातकों द्वारा डॉलर की बिकवाली की गयी और मसलन रुपये में तेजी का रुख रहा।
