facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

आईडीबीआई की जमा राशि को रेटिंग

Last Updated- December 12, 2022 | 3:17 AM IST

रेटिंग एजेंसी मूडीज ने आज आईडीबीआई बैंक की दीर्घावधि जमाओं की रेटिंग बीए2 कर दी। बैंक की संपत्ति गुणवत्ता, पूंजी और फंडिंग की गुणवत्ता में सुधार होने के बावजूद रेटिंग एजेंसी ने यह रेटिंग बैंक को सरकारी समर्थन मिलने को लेकर बढ़ी हुई अनिश्चितता के कारण दी है।
इसी के साथ मूडीज ने निजी क्षेत्र के इस ऋणदाता के आधारभूत ऋण आकलन (बीसीए) में सुधार करते हुए इसे बी2 से बी1 कर दिया। बीसीए में सकारात्मक बदलाव बैंक के वित्तीय प्रोफाइल में सुधार के कारण किया गया।
रेटिंग पर परिदृश्य जस का तस बना रहा क्योंकि आईडीबीआई के सुधरते दिवाला मैट्रिक्स का प्रभाव केंद्र सरकार से कम समर्थन मिलने के जोखिम से निष्प्रभावी हो गया।       
मूडीज ने एक वक्तव्य में कहा कि प्राधिकारियों की ओर से आईडीबीआई के नियोजित विनिवेश की घोषणा के कारण असाधारण समर्थन को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई है।
सरकार ने बैंक में बहुलांश हिस्सेदारी के विनिवेश की योजना की घोषणा की है जिसमें प्रबंधन नियंत्रण को रणनीतिक निवेशकों को सौंपने की बात शामिल है। मार्च 2021 में समाप्त तिमाही में बैंक में सरकारी क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम की हिस्सेदारी 49.24 फीसदी और सरकार की हिस्सेदारी 45.48 फीसदी थी।
रेटिंग एजेंसी ने कहा आईडीबीआई बैंक की संपत्ति गुणवत्ता अगले 12 से 18 महीनों में मजबूत बनी रहेगी और भारत में अपने समकक्षों से बेहतर रहेगी। मार्च 2021 के अंत में प्रावधान कवरेज अनुपात (पीसीआर) बढ़कर 97 फीसदी पर पहुंच गया जो मार्च 2029 के अंत में 91 फीसदी रहा था।
बैंक के पूरी तरह से पंजीकृत होने और निगम खंड में उसके परंपरागत समस्या ऋणों के लिए उपाय किए जाने के बाद इसका शुद्घ एनपीएल अनुपात मार्च 2019 के अंत के 10.1 फीसदी से कम होकर मार्च 2021 के अंत में दो फीसदी रह गया।      
एजेंसी ने कहा कि बैंक का प्रावधान कवरेज अनुपात और शुद्घ एनपीएल अनुपात दोनों ही अन्य रेटिंग वाले भारतीय बैंकों के औसत क्रमश: 78.4 फीसदी और 2.8 फीसदी के मुकाबले बेहतर है। मुख्य इक्विटी टीयर 1 अनुपात के साथ पूंजी मजबूत हुई है। यह अनुपात मार्च 2021 के अंत में 13.1 फीसदी हो गया जो एक वर्ष पहले 10.6 फीसदी रहा था।
पांच वर्ष के घाटों के बाद लाभ में लौटने से बैंक की लाभप्रदता में सुधार आया है। मार्च, 2021 में समाप्त वर्ष में आरओए 0.4 फीसदी रहा। 

First Published - June 25, 2021 | 11:41 PM IST

संबंधित पोस्ट