निवेश एवं सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव अरुणीश चावला ने गुरुवार को कहा कि सरकार को उम्मीद है कि आईडीबीआई बैंक के निजीकरण का ‘मुख्य हिस्सा’ 31 मार्च, 2026 तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पात्र बोलीदाताओं ने उचित तैयारी शुरू कर दी है और सितंबर तक यह प्रक्रिया पूरी कर लेंगे। दीपम अधिकारी की इस टिप्पणी से बैंक का शेयर 9 प्रतिशत चढ़कर 98 रुपये पर बंद हुआ।
चावला ने कहा, ‘आशय पत्र की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जिन पक्षों ने सभी तकनीकी मानदंड पूरे कर लिए हैं और जो पात्र हैं, वे जरूरी प्रक्रिया की तैयारी कर रहे हैं। उन्हें सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध करा दिए गए हैं। हमें उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष के अंत तक प्रक्रिया का मुख्य भाग पूरा हो जाएगा।’
आईडीबीआई बैंक में केंद्र और एलआईसी की कुल 95 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिसमें से 60.72 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री के लिए उपलब्ध है। इससे सरकार को मौजूदा बाजार मूल्य पर 64,000 करोड़ रुपये मिल सकते हैं।