बैंक

HDFC बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक ने लोन बढ़ोतरी में दिखाई चमक, निजी बैंकों में आई तेजी

सितंबर तिमाही में एचडीएफसी और कोटक बैंक ने ऋण वृद्धि में बढ़त बनाई, जबकि सीएसबी बैंक ने सबसे तेज ग्रोथ दर्ज की और सरकारी बैंकों ने स्थिर प्रदर्शन किया

Published by
सुब्रत पांडा   
आतिरा वारियर   
Last Updated- October 05, 2025 | 9:31 PM IST

देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक, एचडीएफसी बैंक ने सितंबर 2025 में समाप्त तिमाही (वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही) के दौरान सालाना आधार पर ऋण में 9.9 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि दर्ज की है।  बैंक द्वारा दिया गया ऋण बढ़कर 27.69 लाख करोड़ रुपये हो गया है। वहीं क्रमिक आधार पर बैंक के ऋण में 4.4 प्रतिशत या 1.15 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है।  

वहीं वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के अंत तक बैंक में कुल जमा बढ़कर 28.01 लाख करोड़ रुपये हो गया है। बैंक सालाना आधार पर जमा में 12.1 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की है, जबकि क्रमिक आधार पर जमा 1.4 प्रतिशत या 37,400 करोड़ रुपये बढ़ा है। बैंक के चालू खाता-बचत खाता (कासा) जमा करीब 9.49 लाख करोड़ रुपये रहा है, जिसमें सालाना आधार पर 7.4 प्रतिशत वृद्धि हुई है। वहीं बैंक का सावधि जमा सालाना आधार पर 14.6 प्रतिशत बढ़कर 18.52 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

पहली तिमाही के परिणाम की घोषणा करते हुए बैंक ने संकेत दिए थे कि ऋण वृद्धि जारी रहेगी। साथ ही बैंक ने भरोसा जताया था कि वित्त वर्ष 2026 में बैंक की ऋण वृद्धि इस सेक्टर की वृद्धि के बराबर रहेगी और एचडीएफसी बैंक वित्त वर्ष 2027 में बैंकिंग क्षेत्र की ऋण वृद्धि से आगे निकल जाएगा। पहली तिमाही में एचडीएफसी बैंक की सकल ऋण वृद्धि सालाना आधार पर 6.7 प्रतिशत बढ़कर 26.5 लाख करोड़ रुपये हो गई थी।

भारतीय रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों के मुताबिक बैंकिंग क्षेत्र की ऋण वृद्धि सालाना आधार पर 10.4 प्रतिशत बढ़कर 189 लाख करोड़ रुपये हो गई है। वहीं सालाना आधार प जमा 9.5 प्रतिशत बढ़कर 235.45 लाख करोड़ रुपये हो गया है।   वहीं इस अवधि के दौरान कोटक महिंद्रा बैंक की सालाना ऋण वृद्धि 15.8 प्रतिशत रही है, जबकि क्रमिक आधार पर इसमें 4 प्रतिशत वृद्धि हुई है। बैंक द्वारा दिया गया ऋण बढ़कर 4.62 लाख करोड़ रुपये हो गया है। वहीं इस दौरान जमा सालाना आधार पर 14.6 प्रतिशत बढ़कर 5.28 लाख करोड़ रुपये हो गया है और क्रमिक आधार पर इसमें 3.1 प्रतिशत वृद्धि हुई है। इस अवधि के दौरान कासा जमा 2.23 लाख करोड़ रुपये रहा है, जिसमें सालाना आधार पर 11.2 प्रतिशत और पिछले महीने की तुलना में 6.7 प्रतिशत वृद्धि हुई है।

मझोले आकार के बैंकों में आईडीबीआई बैंक द्वारा दिया गया ऋण सालाना आधार पर 15 प्रतिशत बढ़कर 2.3 लाख करोड़ रुपये हो गया है। वहीं जमा 9 प्रतिशत बढ़कर 3.03 लाख करोड़ रुपये हो गया है। आरबीएल बैंक ने भी मजबूत वृद्धि दर्ज की है, जिसका ऋण सालाना आधार पर 14 प्रतिशत बढ़कर 1.02 लाख करोड़ रुपये और जमा 8 प्रतिशत बढ़कर 1.16 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

बंधन बैंक का लोन बुक सालाना आधार पर 7.2 प्रतिशत बढ़कर 1.4 लाख करोड़ रुपये और जमा 11 प्रतिशत बढ़कर 1.57 लाख करोड़ रुपये हो गया है। वहीं येस बैंक की ऋण वृद्धि सालाना आधार पर 6.5 प्रतिशत रही है और यह 2.5 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जबकि जमा सालाना आधार पर 7.1 प्रतिशत बढ़कर 2.96 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

इंडसइंड बैंक के लोन बुक और डिपॉजिट बुक दोनों में ही सालाना आधार पर गिरावट आई है। दूसरी तिमाही में बैंक द्वारा दिया गया ऋण सालाना आधार पर 8 प्रतिशत घटकर 3.27 लाख करोड़ रुपये रह गया है, जबकि जमा 5 प्रतिशत घटकर 3.89 लाख करोड़ रुपये रह गया है। पिछली तिमाही की तुलना में बैंक के जमा और ऋण में 2 प्रतिशत गिरावट आई है।

 सीएसबी बैंक का शानदार प्रदर्शन रहा है। बैंक द्वारा दिया गया ऋण सालाना आधार पर 29 प्रतिशत बढ़कर 0.34 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जबकि जमा 25 प्रतिशत बढ़कर 0.39 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

30 सितंबर, 2025 को समाप्त तिमाही में सरकारी मालिकाना वाले पंजाब नैशनल बैंक का घरेलू एडवांस 10.7 प्रतिशत बढ़कर 11.19 लाख करोड़ रुपये हो गया है। वहीं जमा सालाना आधार पर 10.4 प्रतिशत बढ़कर 15.63 लाख करोड़ रुपये हो गया है।  बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा दिया गया घरेलू ऋण इस दौरान 11.49 प्रतिशत बढ़कर 10.47 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जबकि जमा सालाना आधार पर 9.66 प्रतिशत बढ़कर 12.72 लाख करोड़ रुपये हो गया है। यूको बैंक द्वारा दिया गया ऋण सालाना आधार पर 17.24 प्रतिशत बढ़कर 2.04 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जबकि घरेलू जमा सालाना आधार पर 9.85 प्रतिशत बढ़कर 2.9 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

वहीं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दिया गया ऋण सालाना आधार पर 5.34 प्रतिशत बढ़कर 9.42 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जबकि जमा 1.89 प्रतिशत बढ़कर 12.34 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

First Published : October 5, 2025 | 9:31 PM IST