निजी क्षेत्र के ऋणदाता कोटक महिंद्रा बैंक (केएमबी) में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) शेयरधारिता जून 2022 में समाप्त तीन महीने की अवधि के दौरान लगातार सातवीं तिमाही में घटी है। ताजा खुलासे के अनुसार, कंपनी में एफपीआई शेयरधारिता 40.55 प्रतिशत पर दर्ज की गई, जो मार्च 2022 तिमाही के मुकाबले 31 आधार अंक कम है। दिसंबर 2020 से, एफपीआई शेयरधारिता 454 आधार अंक घटकर 45.09 प्रतिशत रह गई है।
एफपीआई शेयरधारिता में भारी गिरावट के बाद, केएमबी में विदेशी निवेश की गुंजाइश बढ़कर 20.01 प्रतिशत हो गया है। इससे बैंक के लिए एफटीएसई ऑल-वर्ल्ड इंडेक्स में पुन: प्रवेश की राह आसान हो सकती है।
स्मार्टकर्मा पर प्रकाशित परिस्कोप एनालिटिक्स के विश्लेषक ब्रायन फ्रिएटस ने कहा, ‘केएमबी को सितंबर 2014 में मिनिमम हेडरूम रूल की पेशकश के बाद एफटीएसई ऑल-वर्ल्ड इंडेक्स से हटा दिया गया था। इस शेयर को पिछले कुछ वर्षों में विदेशी निवेश की गुंजाइश 20 प्रतिशत से नीचे बने रहने की वजह से फिर से एफटीएसई ऑल-वर्ल्ड इंडेक्स में जगह नहीं
मिल पाई।’ उन्होंने कहा, ‘केएमबी की विदेशी निवेश गुंजाइश 30 जून तक 20.01 प्रतिशत थी और यह जरूरी 20 प्रतिशत से कुछ ही ज्यादा है। सितंबर की एसएआईआर (अर्द्धवार्षिक सूचकांक समीक्षा) में एफटीएसई ऑल-वर्ल्ड इंडेक्स में केएमबी पुन: शामिल होने का पात्र बन सकता है। विदेशी निवेश सीमा 12 अगस्त को 20 प्रतिशत से ऊपर बनाए रखने की जरूरत होगी।’
केएमबी का शेयर शुक्रवार को 1.42 प्रतिशत चढ़कर 1,826 रुपये पर बंद हुआ। आईआईएफएल अल्टरनेटिव रिसर्च के उपाध्यक्ष श्रीराम वेलायुधन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, एफटीएसई सूचकांक में शामिल होना इस शेयर के लिए बड़ी कामयाबी है, क्योंकि इससे 80 करोड़ डॉलर का विदेशी पूंजी प्रवाह आकर्षित हो सकता है।
हालांकि इसकी संभावना है कि यह पूंजी प्रवाह चरणबद्ध तरीके से हासिल होगा और अल्पावधि में इसकी छोटी मात्रा में ही निवेश आकर्षित होगा।
फ्रिएटस ने कहा, ‘सितंबर की सूचकांक समीक्षा में, एफटीएसई पैसिव ट्रैकरों को 37.7 लाख शेयरों की खरीदारी का अनुमान है। विदेशी निवेश गुंजाइश 20 प्रतिशत से ऊपर बने रहने के लिए पैसिव ट्रैकरों को अगले 10 बदलावों में समान संख्या में शेयर खरीदने की जरूरत होगी। पूरी समावेशन प्रक्रिया मार्च 2025 के पुनसंर्तुलन के साथ पूरी होगी।’
केएमबी का शेयर पिछले एक साल में करीब 7 प्रतिशत चढ़ा है और इसने बैंक निफ्टी के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है।
(डिस्क्लेमर: कोटक महिंद्रा समूह के नियंत्रण वाली इकाइयों की बिजनेस स्टैंडर्ड प्राइवेट लि. में बहुलांश हिस्सेदारी है)
