बैंक

Federal Bank Q1FY25 Results: 2.66 लाख करोड़ रुपये हुआ बैंक का एडवांस, 19.6 फीसदी बढ़ा डिपॉजिट

Federal Bank का CASA रेशियो Q1 FY25 में 29.28 फीसदी पर आ गया, जो एक साल पहले 31.85 फीसदी था। Q4 FY24 में यह रेशियो 29.38 फीसदी था।

Published by
आतिरा वारियर   
Last Updated- July 03, 2024 | 3:25 PM IST

Federal Bank Q1 FY2025 Results: फेडरल बैंक (Federal Bank) का वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही (Q1 FY25) में एडवांस 20 फीसदी बढ़कर 1.86 ट्रिलियन रुपये (1.86 लाख करोड़ रुपये) हो गया है। बैंक के पास एडवांस पिछले साल की समान तिमाही (Q1FY24) में 2.66 लाख करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर (QoQ) देखा जाए तो Q4FY24 के मुकाबले Q1 FY25 में बैंक के एडवांस में 5.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

प्राइवेट सेक्टर के बैंक के इंटर्नल क्लासिफिकेशन के अनुसार, रिटेल क्रेडिट बुक में 25 फीसदी और होलसेल क्रेडिट बुक में 14 फीसदी की वृद्धि हुई। बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि रिटेल से होलसेल का अनुपात 56:44 है।

बढ़ा डिपॉजिट

सालाना आधार (Y-o-Y) पर जमा (Deposits) में 19.6 फीसदी की वृद्धि हुई, जो Q1 FY25 में 2.66 ट्रिलियन रुपये तक पहुंच गई और तिमाही आधार पर इसमें 5.4 फीसदी की वृद्धि हुई।

बैंक के कस्टमर डिपॉजिट (इंटरबैंक डिपॉजिट और सर्टिफिकेट डिपॉजिट को छोड़कर) 2.51 ट्रिलियन रुपये तक पहुंच गई, जो पिछले वर्ष के 2.10 ट्रिलियन रुपये की तुलना में लगभग 20 फीसदी बढ़ी और पिछले तिमाही के 2,40,023 करोड़ रुपये से 5 फीसदी की वृद्धि हुई।

CASA डिपॉजिट में इजाफा

चालू खाता और बचत खाता (CASA) डिपॉजिट में Y-o-Y बेसिस पर 9.9 फीसदी की वृद्धि हुई, जो 77,901 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। तिमाही आधार पर, CASA डिपॉजिट में 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

Q1 FY25 में CASA रेशियो 30.7 फीसदी था, जो Q1 FY24 में 29.4 फीसदी और Q4 FY24 में 30.9 फीसदी था।

CASA रेशियो Q1 FY25 में 29.28 फीसदी पर आ गया, जो एक साल पहले 31.85 फीसदी था। Q4 FY24 में यह रेशियो 29.38 फीसदी था।

Federal Bank के शेयरों में उछाल

रिजल्ट आने के बाद फेडरल बैंक के शेयर प्राइस में शानदार उछाल देखने को मिला। बैंक के शेयर NSE पर इंट्रा डे ट्रेड के दौरान 1 साल (52 सप्ताह) का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 183.30 के हाई लेवल पर पहुंच गए। 2:41 बजे फेडरल बैंक के शेयर 4.03 % की बढ़त के साथ 182.08 पर ट्रेड करते देखे गए। बैंक ने एक साल में करीब 43 फीसदी का रिटर्न दिया है।

First Published : July 3, 2024 | 2:52 PM IST