facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

ED ने बैंक धोखाधड़ी मामलों में 64,920 करोड़ रुपये की आय जब्त की, 150 लोगों को किया गिरफ्तार: सरकार

बैंकों से 25 लाख रुपये और उससे अधिक का बकाया ऋण वाले जानबूझकर चूक करने वालों की कुल संख्या बढ़कर 14,159 हो गई जो संख्या जून 2019 के अंत में 10,209 थी।

Last Updated- December 12, 2023 | 6:11 PM IST
Enforcement Directorate

वित्त मंत्रालय मंगलवार को कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED ) ने 1,105 बैंक धोखाधड़ी मामलों को उठाया है, 64,920 करोड़ रुपये की अपराध आय जब्त की है और 150 लोगों को गिरफ्तार किया है।

राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में, वित्त राज्यमंत्री भागवत कराड ने कहा कि मार्च 2023 के अंत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से 25 लाख रुपये और उससे अधिक का बकाया ऋण वाले जानबूझकर चूक करने वालों की कुल संख्या बढ़कर 14,159 हो गई जो संख्या जून 2019 के अंत में 10,209 थी।

निजी क्षेत्र के बैंकों के मामले में, ऐसे चूककर्ताओं की संख्या मार्च 2023 के अंत में 2,504 हो गई, जो जून 2019 के अंत में 1,950 थी।

कराड ने कहा, ‘‘प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसने धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 (पीएमआईए) के प्रावधानों के तहत जांच के लिए लगभग 1,105 बैंक धोखाधड़ी के मामलों को उठाया है, जिनमें जानबूझकर चूक करने वालों से संबंधित मामले भी शामिल हैं।’’

उन्होंने कहा कि पीएमएलए के प्रावधानों के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की गई है, जिसके परिणामस्वरूप 64,920 करोड़ रुपये (लगभग) की अपराध आय जब्त की गई है।’’

उन्होंने कहा, कुल 150 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और विशेष अदालतों (पीएमएलए) के समक्ष 277 अभियोजन शिकायतें दायर की गई हैं।

First Published - December 12, 2023 | 6:11 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट