Categories: बैंक

देना भी करेगा उत्तर भारत में अपना विस्तार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 11:00 PM IST

देना बैंक भी अब उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति बढाने पर गंभीरता से विचार कर रहा है। बैंक की उत्तर भारत के कई राज्यों जैसे पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ ओर जम्मू कश्मीर में 25 नई शाखाएं खोलने की योजना है।


इस बारे में बैंक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डी एल रावल ने बताया कि बैंक ने उत्तर भारत में शाखाएं खोलने के लिए नए क्षेत्रों की पहचान कर ली है और जल्द ही इस बारे में अंतिम फैसला कर लिया जाएगा।

रावल ने बताया कि उत्तरी भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि कार्य के लिए कर्ज मुहैया कराने से बैंक के पोर्टफोलियो में विविधता लाने में काफी मदद मिलेगी।

इसकेअलावा बैंक देश भर में 100 नई शाखाएं खोलने जा रहा है और इसके लिए बैंक के अधिकारी जमीनी स्तर पर इन स्थानों की पहचान करने में जुटे हैं।

रावत ने यह भी कहा कि बैंक अपनी इस विस्तार योजना के लिए करीब 650 अधिकारियों और 1,100 सहायकों की नियुक्तीं भी करेगा।

First Published : January 23, 2009 | 9:13 PM IST