facebookmetapixel
AI आधारित कमाई और विदेशी निवेश पर जोर, ASK ने बाजार आउटलुक में दी दिशाSEBI ने छोटे मूल्य में जीरो-कूपन बॉन्ड जारी करने की दी अनुमति, ₹1000 से कम में खरीद सकते हैं निवेशकसोने-चांदी की तेजी से पैसिव फंडों की हिस्सेदारी बढ़ी, AUM 17.4% पर पहुंचाSEBI की नई फीस नीति से एएमसी शेयरों में जबरदस्त तेजी, HDFC AMC का शेयर 7% तक चढ़ाक्या सच में AI से जाएंगी नौकरियां? सरकार का दावा: जितनी नौकरी जाएगी, उससे ज्यादा आएगीइच्छामृत्यु याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: 13 जनवरी को अभिभावकों से बातचीत करेगा न्यायालयमनरेगा की विदाई, ‘वीबी जी राम जी’ की एंट्री: लोकसभा में नया ग्रामीण रोजगार कानून पासप्रदूषण बढ़ने के बाद दिल्ली में बिना PSU ईंधन पर रोक, पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें और सख्त जांच शुरूभारत-ओमान के बीच समुद्री सहयोग मजबूत, सुरक्षा और व्यापार को लेकर साझा विजन पर सहमतिभारत-ओमान CEPA पर हस्ताक्षर: खाड़ी में भारत की रणनीतिक पकड़ और व्यापार को नई रफ्तार

असुरक्षित ऋण में निजी बैंकों की चूक बढ़ी, मगर HDFC Bank पर नहीं पड़ा उद्योग के दबाव का असर

ऐक्सिस बैंक के समूह कार्यकारी अर्जुन चौधरी ने बताया कि बैंक इस समस्या से निपटने के लिए पहले ही कदम उठा चुका है।

Last Updated- October 21, 2024 | 9:47 PM IST
Bank Holiday

ज्यादातर निजी बैंकों ने जुलाई से सितंबर की अवधि में असुरक्षित ऋण जैसे क्रेडिट कार्ड की गैर निष्पादित संपत्तियों में अहम चूक दर्ज की। ऐक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और आरबीएल बैंक ने अपनी दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं। इनके मुताबिक इन बैंकों ने ज्यादा चूक दर्ज की और अपने पोर्टफोलियो को लेकर सजगता जाहिर की है। इनके विपरीत देश का सबसे बड़ा निजी ऋणदाता एचडीएफसी बैंक असुरक्षित खंड में उद्योग के दबाव से अप्रभावित रहा।

ऐक्सिस बैंक के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्याधिकारी अमिताभ चौधरी ने बैंक की आय के संबंध में मीडिया से कहा, ‘हम कुछ असुरक्षित परिसंपत्ति और अन्य परिसंपत्ति वर्गों में गुणवत्ता को खराब होता देख रहे हैं।’

ऐक्सिस बैंक ने कुल 4,443 करोड़ रुपये की कुल चूक दर्ज की थी। इसमें ज्यादातर चूक असुरक्षित कारोबार के खंड से आई थी। इसके अलावा बैंक ने 3,100 करोड़ रुपये के कर्ज बट्टे खाते में डाले दिए और यह मुख्य तौर पर असुरक्षित पोर्टपोलियो में था।

ऐक्सिस बैंक के समूह कार्यकारी अर्जुन चौधरी ने बताया कि बैंक इस समस्या से निपटने के लिए पहले ही कदम उठा चुका है। उन्होंने कहा, ‘इसके तहत उठाए गए कदमों में स्कोर के आसपास कार्रवाई करना, स्कोर्स में सख्ती करना, खर्च की सीमा में कटौती करना है… इन सभी प्रयासों के अच्छे परिणाम उजागर हुए हैं। शुरुआती संकेतों में इस तिमाही में सुधार हुआ है।’

उन्होंने कहा कि बैंक ने विशेष तौर पर इस पोर्टपोलियो को लेकर सावधानी बरती और इसकी निगरानी पर ध्यान दिया। अन्य प्रमुख ऋणदाता कोटक महिंद्रा बैंक को भी चूक बढ़ने के कारण कर्ज के बढ़ते लागत का सामना करना पड़ा। असुरक्षित ऋण विशेष तौर पर क्रेडिट कार्ड और सूक्ष्म वित्त के कारण यह लागत बढ़ी।

First Published - October 21, 2024 | 9:47 PM IST

संबंधित पोस्ट