Categories: बैंक

कार्पोरेशन बैंक ने हुंडई मोटर से मिलाया हाथ

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 9:27 PM IST

कोर्पोरेशन बैंक ने हुंडई मोटर इंडिया के वाहनों पर ऋण मुहैया कराने के लिए उसके साथ गठजोड़ किया है। 
बैंक एवं हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की संयुक्त विज्ञप्ति में कहा गया है कि कार्पोरेशन बैंक कोर्प मोबी स्कीम के अंतर्गत हुंडई की विभिन्न कारों का वित्तपोषण करेगी।
कार्पोरेशन बैंक के महाप्रबंधक एम पी कुंजू और एचएमआईएल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद सक्सेना ने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए। 
गौरतलब है कि हुंडई ने बैंक ऑफ बड़ोदा के साथ भी इसी तरह के सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।

First Published : March 26, 2009 | 2:40 PM IST