Categories: बैंक

डिप्टी गवर्नर की दौड़ में चक्रवर्ती आगे

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 12:45 AM IST

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के सी चक्रवर्ती भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के डिप्टी गवर्नर पद  की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं। उल्लेखनीय है कि आरबीआई में डिप्टी गवर्नर के चार पद हैं।
सूत्रों ने बताया कि आरबीआई में चक्रवर्ती का 60 साल की उम्र तक काम करना सुनिश्चित है। इसका मतलब है कि चक्रवर्ती आरबीआई के साथ तीन साल अधिक अवधि तक काम कर सकेंगे।
डिप्टी गवर्नर की अवधि तीन सालों की होती है। डिप्टी गवर्नर का पद वी लीलाधर के पिछले साल दिसंबर में सेवानिवृत्त होने के बाद से रिक्त है।
पंजाब नेशनल बैंक के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के सी चक्रवर्ती के साथ-साथ बैंक आफ बड़ौदा के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एम डी माल्या भी आरबीआई के डिप्टी गवर्नर के पद की दौड़ में हैं।

First Published : February 11, 2009 | 9:32 PM IST