सरकारी क्षेत्र की केनरा बैंक का बीती तिमाही में शुध्द लाभ पिछले साल के इसी अवधि के मुकाबले 55 फीसदी बढ़कर 718.81 करोड़ रुपये हो गया है। इस दौरान बैंक का राजस्व भी 22 फीसदी बढ़कर 5,500 करोड़ रुपये हो गया।
बैंक का परिचालन मुनाफा पिछले साल के इसी तिमाही के मुकाबले 35.5 फीसदी बढ़कर 1,272.59 करोड़ रुपये हो गया। मुनाफे में इजाफे की असल वजह रही, उसके नेट इंटरेस्ट इनकम का 41.05 फीसदी बढ़कर 1,303.33 करोड़ रुपये हो जाना।
साथ ही, अन्य स्रोतों से हुई कमाई में 18.5 फीसदी के इजाफे ने भी इसमें अहम भूमिका निभाई है। बीती तिमाही में बैंक को अन्य स्रोतों से 864.47 करोड़ रुपये की कमाई हुई। बैंक की पूंजी पर्याप्तता अनुपात भी चौथी तिमाही में बढ़कर 14.1 फीसदी हो गया है।
वैसे, इस दौरान बैंक की गैर निष्पादित परिसंपत्तियां बढ़कर 1.09 फीसदी हो गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 0.84 फीसदी के स्तर पर थी।
