facebookmetapixel
Bihar Election Results 2025 LIVE: सभी 243 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू, शुरुआती रुझानों में NDA को बढ़तStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी डाउन, एशियाई बाजारों में गिरावट; बिहार चुना नतीजों पर रहेंगी नजरेंBihar Assembly elections 2025: राघोपुर से लेकर अलीनगर तक, इन 8 हॉट सीट पर रहेंगी सभी की नजरेंQ2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत में

जमा दरें बढ़ाने की जल्दबाजी में नहीं बैंक

Last Updated- December 12, 2022 | 3:16 AM IST

बैंकों के पास भरपूर नकदी है और लॉकडाउन के दौरान कर्ज की मांग भी सुस्त है, इसलिए वे महंगाई बढऩे के बावजूद जमाओं पर ब्याज दरें बढ़ाने की जल्दबाजी में नहीं हैं। दरों में बदलाव इस महीने के अंत तक लघु बचत योजनाओं पर सरकार के फैसले पर निर्भर करेगा। सार्वजनिक बैकों के लिए खास तौर पर यही पैमाना होगा।

अप्रैल में लघु बचत योजनाओं की दरें पहली तिमाही (वित्त वर्ष 2022) के लिए 50 से 100 आधार अंक घटाई गई थीं, लेकिन सरकार ने चार राज्यों में विधानसभा चुनावों के काररण तत्काल फैसला वापस ले लिया। 

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी ए एस राजीव ने कहा कि वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही के दौरान बैंक की बचत जमाओं में 4-5 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। ऐसा लगता है कि लोगों ने अप्रैल से कोविड महामारी के दौरान पैसा बचाने को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि दूसरी तिमाही में ऋण वृद्धि में अहम इजाफा होने पर ही बैंक जमाकर्ताओं को लुभाने के लिए दरें बढ़ाने के बारे में विचार कर सकते हैं। 

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों के मुताबिक जून, 2021 की शुरुआत तक जमाओं में सालाना आधार पर वृद्धि 9.7 फीसदी रही है, जबकि ऋण वृद्धि महज 5.7 फीसदी रही। पिछले साल इसी समय तक जमाएं 11.3 फीसदी और ऋण 6.2 फीसदी बढ़ा था। 

महामारी को नियंत्रित करने के लिए लॉकडाउन के कारण मांग में अहम कमी आने से ऋण/जमा अनुपात में वित्त वर्ष 2021 के दौरान अहम गिरावट आई। यह मार्च, 2020 में 76 पर था, जो मार्च, 2021 में घटकर 71.5 पर आ गया। शायद यह इस बात का संकेत है कि बैंकों के ज्यादा पैसा जुटाने के लिए जमा दरें बढ़ाने से पहले कर्ज की मांग में बढ़ोतरी को पचाने की गुंजाइश है। बैंकरों ने कहा कि बैंकों के लिए पहली प्राथमिकता ऋण दरों को बढ़ाना हो सकती है। उसके बाद ही वे जमा दरें बढ़ाने के बारे में विचार कर सकते हैं। 

आरबीआई के बुलेटिन (जून 2021) के मुताबिक मार्च 2020 से मई 2021 के दौरान सभी अवधियों की नई जमाओं पर मीडियन टर्म डिपॉजिट रेट (एमटीडीआर) में 144 आधार अंक की गिरावट आई है। सावधि जमा दरों में कटौती सबसे अधिक विदेशी बैंकों और उनके बाद निजी बैंकों ने की है। लोगों की कर्ज की मांग कम है, इसलिए बैंक आरबीआई के पास 3.35 फीसदी दर पर पैसा रख रहे हैं, जबकि जमा और रकम संभालने पर 4-5 फीसदी की औसत लागत आती है। इस तरह बैकों को आरबीआई के पास रकम रखने में नुकसान होता है।

First Published - June 27, 2021 | 10:58 PM IST

संबंधित पोस्ट