बैंक

बैंक ऑफ महाराष्ट्र जारी कर सकता है 1000 करोड़ रुपये के एटी-1 बॉन्ड

Published by
भास्कर दत्ता
Last Updated- December 13, 2022 | 6:34 PM IST

सरकारी स्वामित्व वाली बैंक ऑफ महाराष्ट्र आने वाले दिनों में 1,000 करोड़ रुपये तक के अतिरिक्त टियर-1 (एटी-1) बॉन्ड जारी कर सकता है। सूत्रों ने बिजनेस स्टैंडर्ड को यह जानकारी दी। सूत्रों ने कहा कि बॉन्ड को एक्यूट रेटिंग और इंफोमेरिक्स रेटिंग्स द्वारा एए रेटिंग दी गई है। इस बॉन्ड के आवंटन के 5 साल बाद कॉल ऑप्शन होने की संभावना है।

6 दिसंबर को, बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने टियर -2 बाॉन्ड की बिक्री के माध्यम से 8 फीसदी की दर पर 348 करोड़ रुपये जुटाए थे। बैंक ने यह बिक्री निजी प्लेसमेंट के आधार पर की थी। पुणे स्थित ऋणदाता ने आखिरी बार सितंबर में एटी-1 बॉन्ड के माध्यम से ऋण पूंजी बाजार का उपयोग किया था, जिसमें 8.74 फीसदी के कूपन पर 710 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई गई थी। इससे पहले बैंक ने मार्च में 8.75 फीसदी पर 290 करोड़ रुपये के एटी-1 बॉन्ड जारी किए थे।

पिछले कुछ हफ्तों से बैंकों ने टियर-2 बॉन्ड, एटी-1 बॉन्ड और इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड जैसे डेट इंस्ट्रूमेंट्स जारी कर पूंजी जुटाने की कोशिश की है। बड़े पैमाने पर पूंजी जुटाना ऐसे समय में आया है जब बैंको की ऋण वृद्धि अधिक है और जमा वृद्धि कम है। इस कारण बैंक पर रकम जुटाने का दबाव बढ़ता जा रहा है।

आरबीआई के ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि 18 नवंबर को बैंक ऋण वृद्धि सालाना आधार पर 17.2 फीसदी थी, जबकि जमा वृद्धि 9.6 फीसदी थी। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी केयर एज ने बताया कि 18 नवंबर, 2022 को समाप्त पखवाड़े में ऋण वृद्धि लगातार उच्च स्तर पर बनी रही। यह वृद्धि एनबीएफसी, खुदरा ऋण, कार्यशील पूंजी के कारण मुद्रास्फीति में बढ़ोतरी और निचले आधार पर आधारित है।

First Published : December 12, 2022 | 11:42 PM IST