बैंक ऑफ इंडिया ने प्रधान उधारी दर में 75 आधार अंकों की कटौती कर 12. 5 फीसदी कर दिया है।
नई दरें एक जनवरी, 2009 से लागू होंगी। बैंक द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि ब्याज दर में की गई कटौती मौजूदा एवं नए ग्राहकों पर लागू होगी जिसमें शिक्षा, वाहन एवं एसएमई ऋण को भी शामिल किया गया है।
मालूम हो कि बैंक ने विभिन्न अवधि वाली अपनी जमा दर पर भी ब्याज दर में कटौती की है।
देश के विशालतम ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक ने पिछले सप्ताह अपने बेंचमार्क प्रधान उधारी दर (बीपीएलआर) में 75 आधार अंकों की कटौती करने की घोषणा की है।
