facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

Bank Holidays in April: RBI ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट; अप्रैल में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, तुरंत चेक करें सूची

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अप्रैल, 2024 के लिए बैंक छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची के अनुसार, पूरे भारत में बैंक अप्रैल में कुल 14 दिनों के लिए बंद रहेंगे।

Last Updated- April 02, 2024 | 11:30 AM IST
Bank Holiday 2025

Bank Holidays in April 2024: यदि आप किसी बैंक में जा रहे हैं, तो छुट्टियों की यह लिस्ट निश्चित रूप से आपको बहुत सारी परेशानी से बचाएगी। ये छुट्टियां हर राज्य में अलग-अलग हैं लेकिन सभी बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अप्रैल, 2024 के लिए बैंक छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची के अनुसार, पूरे भारत में बैंक अप्रैल में कुल 14 दिनों के लिए बंद रहेंगे।

1. एक अप्रैल (सोमवार): अपने वार्षिक खाते बंद करने के लिए मिजोरम, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और मेघालय को छोड़कर ज्यादातर राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

2. पांच अप्रैल (शुक्रवार): बाबू जगजीवन राम के जन्मदिन/जुमात-उल-विदा के कारण हैदराबाद-तेलंगाना, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

3. सात अप्रैल (रविवार): वीकेंड के चलते सभी राज्यों में बंद रहेंगे बैंक।

4.नौ अप्रैल (मंगलवार): गुड़ी पड़वा/उगादी महोत्सव/तेलुगु नव वर्ष दिवस/साजिबू नोंगमापनबा (चेइराओबा)/प्रथम नवरात्र के चलते गोवा, जम्मू, श्रीनगर, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, हैदराबाद-आंध्र प्रदेश, हैदराबाद-तेलंगाना और मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे। ।

5. 10 अप्रैल (बुधवार): केरल में रमज़ान-ईद (ईद-उल-फितर) के लिए बैंक बंद रहेंगे।

6. 11 अप्रैल (गुरुवार): रमज़ान-ईद (ईद-उल-फितर) (पहला शव्वाल) के लिए, सिक्किम, केरल, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर अधिकांश राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

7. 13 अप्रैल (दूसरा शनिवार): त्रिपुरा, असम, मणिपुर, जम्मू और श्रीनगर में बोहाग बिहू/चेइराओबा/बैसाखी/बीजू महोत्सव के लिए बैंक बंद रहेंगे।

8. 14 अप्रैल (रविवार): वीकेंड के चलते सभी राज्यों में बंद रहेंगे बैंक।

9. 15 अप्रैल (सोमवार): असम और हिमाचल प्रदेश में बोहाग बिहू/हिमाचल दिवस के लिए बैंक बंद रहेंगे।

10. 16 अप्रैल (मंगलवार): गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, चंडीगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और हिमाचल प्रदेश में राम नवमी (चैते दसैन) के लिए बैंक बंद रहेंगे।

11. 20 अप्रैल (तीसरा शनिवार): अगरतला में गरिया पूजा के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।

12. 21 अप्रैल (रविवार): इस वीकेंड पर देश के सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

First Published - April 2, 2024 | 11:30 AM IST

संबंधित पोस्ट