वित्त-बीमा

बैंक ऑफ महाराष्ट्र का लोन आवंटन 30 फीसदी बढ़ा, कुल कारोबार चार लाख करोड़ रुपये के पार

Published by
भाषा
Last Updated- April 05, 2023 | 7:55 PM IST

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM) का ऋण आवंटन बीते वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही (जनवरी-मार्च, 2023) में 29.59 फीसदी बढ़कर 1.75 लाख करोड़ रुपये हो गया। BOM ने बुधवार को यह जानकारी दी। इससे पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 1.35 लाख करोड़ रुपये था।

BOM ने शेयर बाजार को बताया कि मार्च तिमाही में उसका कुल कारोबार 21.38 फीसदी वृद्धि के साथ चार लाख करोड़ रुपये को पार कर 4.09 लाख करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 3.37 लाख करोड़ रुपये था।

बैंक ने बताया कि कुल जमाएं 15.7 फीसदी बढ़कर 2.34 लाख करोड़ रुपये हो गईं, जो पिछले साल समान अवधि में 2.02 लाख करोड़ रुपये थीं। बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कुल जमाओं का 53.39 फीसदी हिस्सा चालू खातों और बचत खातों में था।

First Published : April 5, 2023 | 7:55 PM IST