बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra Q1 results) का चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में नेट प्रॉफिट बढ़कर 882 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
बैंक के प्रॉफिट में सालाना आधार पर 95 प्रतिशत का उछाल आया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 452 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।
नेट इंटरेस्ट इनकम में भी इजाफा
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्रा की नेट इंटरेस्ट इनकम यानी ब्याज से शुद्ध आय भी जून तिमाही में सालाना आधार पर 38.80 प्रतिशत बढ़कर 2,340 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। यह एक साल पहले की इसी अवधि में 1,686 करोड़ रुपये थी।
इसके अलावा बैंक की गैर-ब्याज आय भी वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में बढ़कर 629 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 317 करोड़ रुपये थी।
बैंक की कुल जमा राशि भी 24.73 प्रतिशत बढ़कर 2,44,365 करोड़ रुपये हो गया जबकि कुल कारोबार 24.84 प्रतिशत बढ़कर 4,20,041 करोड़ रुपये हो गया।
एनपीए में सुधार
साथ ही मार्च-जून तिमाही में बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र का ग्रॉस नॉन-परफार्मिंग एस्सेट (NPA) सुधरकर 2.28 प्रतिशत और शुद्ध एनपीए 0.24 प्रतिशत हो गया।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने आय में सालाना आधार पर लगभग 44 प्रतिशत की वृद्धि हुई। यह इससे पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 3774 करोड़ रुपये से बढ़कर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 5417 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा के बाद बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र का शेयर बुधवार के कारोबार में 5.40 प्रतिशत का उछाल लेकर 33.20 रुपये पर बंद हुआ।