facebookmetapixel
FMCG, कपड़ा से लेकर ऑटो तक… GST कटौती से क्या कंजम्पशन फंड्स बनेंगे निवेश का नया हॉटस्पॉट?Income Tax: क्या आपको विरासत में मिले सोने पर भी टैक्स देना होगा? जानें इसको लेकर क्या हैं नियमTop-5 Mid Cap Fund: 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹4 लाख; हर साल मिला 34% तक रिटर्नभारत-इजरायल ने साइन की बाइलेट्रल इन्वेस्टमेंट ट्रीटी, आर्थिक और निवेश संबंधों को मिलेगी नई मजबूतीभारत में जल्द बनेंगी सुपर एडवांस चिप्स! सरकार तैयार, Tata भी आगे₹100 से नीचे ट्रेड कर रहा ये दिग्गज स्टॉक दौड़ने को तैयार? Motilal Oswal ने दी BUY रेटिंग; चेक करें अगला टारगेटअमेरिका टैरिफ से FY26 में भारत की GDP 0.5% तक घटने की संभावना, CEA नागेश्वरन ने जताई चिंताPaytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलावVedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरारGST कटौती के बाद खरीदना चाहते हैं अपनी पहली कार? ₹30,000 से ₹7.8 लाख तक सस्ती हुई गाड़ियां; चेक करें लिस्ट

बजाज फाइनैंस के एमडी साहा का इस्तीफा, राजीव जैन की वापसी

कंपनी ने सोमवार एक्सचेंज को यह जानकारी देते हुए कहा कि बीएफएल के बोर्ड ने राजीव जैन को वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के रूप में फिर से नामित किया है।

Last Updated- July 21, 2025 | 10:37 PM IST
Bajaj Finance

अनूप कुमार साहा ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए बजाज फाइनैंस (बीएफएल) के प्रबंध निदेशक(एमडी) पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने 1 अप्रैल, 2025 को राजीव जैन की जगह पदभार संभाला था। कंपनी ने सोमवार एक्सचेंज को यह जानकारी देते हुए कहा कि बीएफएल के बोर्ड ने जैन को वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के रूप में फिर से नामित किया है।

ऋणदाता ने एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कहा, ‘अनूप कुमार साहा के इस्तीफे के बाद प्रबंधन की निरंतरता के बनाए रखने के लिए बोर्ड ने राजीव जैन को उनकी मौजूदा शक्तियों के साथ कंपनी के प्रबंधन की शक्तियों, भूमिकाओं और जिम्मेदारियों के लिए नामित किया है। वह अपने कार्यकाल के शेष भाग यानी 31 मार्च 2028 तक कंपनी के वाइस चेयरमैन और प्रबंधन निदेशक के रूप में फिर से नामित किए गए हैं।’

अप्रैल में जैन की जगह एमडी का पदभार संभालने के पहले साहा बजाज फाइनैंस में डिप्टी एमडी के पद पर काम कर रहे थे। उनका कार्यकाल मार्च 2028 में समाप्त होने वाला था। साहा 2017 में बजाज फाइनैंस से जुड़े थे। इससे पहले उन्होंने 14 वर्षों तक आईसीआईसीआई बैंक में काम किया, जहां उन्होंने क्रेडिट कार्ड, मॉर्गेज, ऑटो लोन और स्ट्रक्चर्ड फाइनैंस में वरिष्ठ पदों पर कार्य किया। जैन 2007 से कंपनी के साथ हैं और उन्होंने 2017 में एमडी के रूप में पदभार संभाला था। जैन ने  कंपनी को एक विविधीकृत फाइनैंस कंपनी में बदलने में अहम भूमिका निभाई।

First Published - July 21, 2025 | 10:20 PM IST

संबंधित पोस्ट