वित्त-बीमा

क्या होम लोन लेने वालों के अच्छे दिन आने वाले हैं? ICICI बैंक ने कम किए लोन के रेट

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 02, 2023 | 4:47 PM IST

बाजार के हालात बदलने के बीच ICICI बैंक ने हाल ही में जून 2023 से अपनी लागत आधारित उधार दरों (MCLR) में कमी की है। ये रिविजन बैंक द्वारा दिए जाने वाले कई तरह के लोन की ब्याज में कटौती करेंगे। इसका असर उन होम लोन पर भी पड़ेगा जिनकी ब्याज दर MCLR आधार पर तय की जाती है।

बैंक ने विभिन्न MCLR कार्यकालों में बदलाव किए हैं। विशेष रूप से, एक महीने की MCLR को 8.50% से घटाकर 8.35% कर दिया गया है, जबकि तीन महीने की MCLR में 15 आधार अंकों की कमी हुई है, जो 8.40% पर आ गई है। दूसरी ओर, छह महीने और एक साल की MCLR दरों में 5 आधार अंकों की मामूली वृद्धि देखी गई है, जो क्रमशः 8.75% और 8.85% तक पहुंच गई है।

नई ब्याज दरें 1 जून 2023 से लागू हैं, इसकी जानकारी बैंक ने अपनी वेबसाइट पर दी है। MCLR में कटौती की घोषणा करने वाला ICICI पहला बैंक है। अन्य बैंक भी जल्द ही ब्याज दरों में कटौती की घोषणा कर सकते हैं।

2023-24 की प्रारंभिक मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में, भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर बनाए रखने की घोषणा की थी। आरबीआई ने अब तक मुद्रास्फीति के खिलाफ लड़ाई में रेपो दर, वह दर जिस पर वह बैंकों को उधार देता है, मई 2022 से 250 आधार अंक बढ़ा दी है।

RBI की अगली मौद्रिक नीति समिति की बैठक 6-8 जून, 2023 के दौरान होने वाली है।

First Published : June 2, 2023 | 4:47 PM IST