facebookmetapixel
MCap: रिलायंस और बाजाज फाइनेंस के शेयर चमके, 7 बड़ी कंपनियों की मार्केट वैल्यू में ₹1 लाख करोड़ का इजाफालाल सागर केबल कटने से दुनिया भर में इंटरनेट स्पीड हुई स्लो, माइक्रोसॉफ्ट समेत कई कंपनियों पर असरIPO Alert: PhysicsWallah जल्द लाएगा ₹3,820 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दाखिल हुआ DRHPShare Market: जीएसटी राहत और चीन से गर्मजोशी ने बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदेंWeather Update: बिहार-यूपी में बाढ़ का कहर जारी, दिल्ली को मिली थोड़ी राहत; जानें कैसा रहेगा आज मौसमपांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौका

बैंकिंग तंत्र में नकदी बढ़ाने की लगाई गुहार, क्या RBI से मिलेरी राहत?

एक अन्य सूत्र ने कहा, ‘बैंकरों ने आरबीआई से 30 दिन, 90 दिन और 120 दिन की लंबे अव​धि के लिए नकदी मुहैया कराने का आग्रह किया है।

Last Updated- January 10, 2025 | 11:10 PM IST
Banks

बैंकिंग तंत्र में नकदी की तंग ​स्थिति को देखते हुए बैंकरों ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से मुलाकात कर वि​भिन्न उपायों के जरिये लंबे समय के लिए तरलता सुनि​श्चित करने का आग्रह किया है। घटनाक्रम के जानकार सूत्रों ने कहा कि बैंकरों ने आरबीआई से खुले बाजार परिचालन (ओएमओ), वेरिएबल रेट रीपो (वीआरआर) नीलामी, स्वैप की खरीद-बिक्री के जरिये बैंकिंग तंत्र में नकदी बढ़ाने की अपील की है।

नवीनतम आंकड़ों के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार को तरलता समायोजन सुविधा के जरिये 2 लाख करोड़ रुपये मुहैया कराए हैं। केंद्रीय बैंक ने बीते दो महीनों के दौरान रुपये में तेज उठापटक को नियंत्रित करने के लिए हाल के समय में मुद्रा बाजार में व्यापक हस्तक्षेप किया है। इससे बैंकिंग तंत्र में नकदी की और तंगी हो गई। नोमुरा के अनुमान के अनुसार बैंकिंग तंत्र में 27 सितंबर को कुल नकदी 4.6 लाख करोड़ रुपये थी जो 27 दिसंबर को घटकर 40 हजार करोड़ रुपये रह गई। आगे भी नकदी में कमी आई है।

एक अन्य सूत्र ने कहा, ‘बैंकरों ने आरबीआई से 30 दिन, 90 दिन और 120 दिन की लंबे अव​धि के लिए नकदी मुहैया कराने का आग्रह किया है। इस मुलाकात के बाद केंद्रीय बैंक ने आज 14 दिन, 4 दिन और ओवरनाइट की नकदी मुहैया कराई। इसके अलावा रिजर्व बैंक से कुछ खरीद/बिक्री का स्वैप करने का अनुरोध किया गया था।’

आरबीआई ने 50 करोड़ से 70 करोड़ डॉलर की खरीद/बिक्री का स्वैप किया है। इससे एक साल के अग्रिम प्रीमियम में गिरावट आई है। सूत्रों के मुताबिक भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से 2 अरब डॉलर मूल्य की और खरीद/बिक्री स्वैप किए जाने की उम्मीद है।

नकदी की तंगी के कारण अल्पाव​धि के कॉर्पोरेट बॉन्ड की उधारी लागत भी बढ़ गई है। यह राष्ट्रीय कृ​षि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा जुटाई गई पूंजी की ब्याज दर से भी पता चलता है। सूत्रों ने कहा कि नाबार्ड ने 7.53 फीसदी की दर पर 4,412 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

बाजार के कुछ भागीदारों का कहना है कि नकदी की हालिया तंगी के कारण खास तौर पर अल्पकालिक अवधि में ऋण जुटाने की गतिविधियां सुस्त हो सकती हैं। अर्थशास्त्रियों और बाजार के भागीदारों का कहना है कि आरबीआई को दर कटौती को प्राथमिकता देने के बजाय बैंकिंग तंत्र में तरलता बढ़ाने के लिए नकद आरक्षी अनुपात (सीआरआर) में अतिरिक्त कटौती करने पर विचार करना चाहिए।

स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में इंडिया इकनॉमिक रिसर्च की प्रमुख अनुभूति सहाय ने कहा, ‘हम अप्रैल-जून में रीपो में 50 आधार अंक की कटौती की उम्मीद कर रहे हैं। इससे पहले आरबीआई को नकदी की ​​स्थिति में सुधार करने पर ध्यान देना चाहिए।’

बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य अर्थशास्त्री मदन सबनवीस ने कहा, ‘वृद्धि दर में नरमी को देखते हुए फरवरी में रीपो दर में कटौती की संभावना है मगर मेरा व्य​क्तिगत विचार है कि वृद्धि सही दिशा में है। मुद्रा विनिमय बाजार में भारी उथल पुथल को देखते हुए दर कटौती के लिए अभी इंतजार करना चाहिए क्योंकि रुपये में नरमी से आयातित मुद्रास्फीति बढ़ने का जो​खिम है।’

First Published - January 10, 2025 | 11:10 PM IST

संबंधित पोस्ट