नए साल की शुरुआत सकारात्मक तरीके से हुई है। एक और जहां निफ्टी 6.6 फीसदी की बढ़त के साथ 3,046 अंकों के स्तर पर बंद हुआ वहीं सेंसेक्स 6.75 फीसदी की तेजी के साथ 9,958 अंकों पर बंद हुआ।
रुपये में आई गिरावट के मद्देनजर डेफ्टी में मात्र 5.76 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। पिछले कुछ सत्रों से विदेशी संस्थागत निवेशक और घरेलू कारोबारी दोनों की खरीदारी करते आ रहे हैं। ज्यादा शेयर चढ़े जबकि गिरने वाले कम रहे लेकिन कारोबार की मात्रा सामान्य से कम ही रही।
बीएसई 500 में 7.4 फीसदी की तेजी देखी गई जबकि मिडकैप 50 में 10.6 फीसदी का उछाल आया।
नजरिया: शॉर्ट-टर्म रुझान काफी सकारात्क है। अगला लक्ष्य 3,240 अंक का है और यह काफी महत्वपूर्ण है। अगर यह 3,240 अंकों से ऊपर गया तो मध्यावधि रुझान सकारात्मक होने की पुष्टि हो जाएगी।
लेकिन अगर यह इस स्तर से नीचे जाता है तो फिर कारोबार एक दायरे में होगा। कारोबार की कम मात्रा देखते हुए अपसाइड ब्रेकआउट मुश्किल लगता है लेकिन दूसरे राहत पैकेज की घोषणा से कुछ परिवर्तन हो सकता है।
तर्क: अगर बाजार 3,240 अंकों के स्तर को पार करता है तो अगला लक्ष्य 3,600 अंकों का हो सकता है। अगर यह 3,240 अंकों केनीचे रहता है तो निफ्टी 2900-3200 के बीच एक दायरे में कारोबार करेगा। उसके बाद ही वह कोई दिशा ले पाएगा। आरबीआई की दरों में कटौती से स्थिति कुछ बदल सकती है।
दूसरा तर्क: रुझान के बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है क्योंकि कई बड़े खिलाड़ियों ने अपनी चौथी तिमाही और वर्ष 2009 की रणनीति के बारे में खुलासा नहीं किया है। इसका संकेत कारोबार की मात्रा में कमी से साफ झलकता है।
बड़े कारोबारियों के मैदान में उतरने के साथ ही कारोबार की मात्रा बढ़ सकती है। कुल मिलाकर निकट भविष्य में कारोबार के सकारात्मक रहने की संभावना है।
तेजड़िए और मंदड़िए: कारोबार के दौरान जहां अधिकांश क्षेत्रों का प्रदर्शन अच्छा रहा वहीं बैंक निफ्टी का प्रदर्शन बढ़िया रहा और इसमें 9 फीसदी का उछाल देखा गया।
स्मॉल कैप और मिड कैप दोनों में 10 फीसदी का उछाल देखा गया। बैंकिंग शेयरों का बेहतर प्रदर्शन जारी रहने की संभावना है और इस लिहाज से इससे जुड़े क्षेत्रों के कारोबार के भी बेहतर रह सकता है। रियल एस्टेट क्षेत्र भी बेहतर कारोबार कर सकता है क्योंकि यूनिटेक, एचडीआईएल, पूर्वांकरा और डीएलएफ सभी अच्छी स्थिति में दिखते हैं।
एलआई सी जैसी हाउसिंग फाइनैंस कंपनियों को प्रदर्शन भी ठीक रहने की उम्मीद है। इंजीनियरिंग और निर्माण क्षेत्र के शेयरों में लोगों की दिलचस्पी जगी है।
एबीबी
मौजूदा भाव: 490 रुपये
लक्ष्य: 520 रुपये
करोबार बढ़ने के साथ ही इस शेयर ने 480 रुपये का स्तर पार कर लिया है। अब इसका अगला लक्ष्य 520 रुपये हो सकता है। 480 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाएं और अपने पास रोककर रखें। 490 रुपये के ठीक ऊपर इसे प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है।
जीएमआर इंफ्रा
मौजूदा भाव: 85 रुपये
लक्ष्य: 95 रुपये
इस शेयर ने 80 रुपये के स्तर पर एक मजबूत प्रतिरोध को पार किया है और फिर बेहतर कारोबार किया है। लक्ष्य 95 रुपये का है जबकि 90 रुपये के ऊपर प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है। 80 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाकर लंबा रुकने की सलाह दी जाती है। 90 रु. पर थोड़ा मुनाफा बुक करें।