चुनाव

Rahul Gandhi Wealth: बीते पांच सालों में 28% बढ़ी कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संपत्ति

2019 में दायर किए गए दस्तावेजों के अनुसार, केरल के वायनाड से चुनाव लड़ रहे राहुल के पास उस समय सीधे तौर पर कोई स्टॉक नहीं था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 05, 2024 | 6:38 PM IST

भारतीय विपक्षी नेता राहुल गांधी की संपत्ति में पिछले पांच सालों में 28% से अधिक की वृद्धि हुई है, जिसका श्रेय भारत में मजबूत बाजार वृद्धि के दौरान शेयरों में उनके निवेश को जाता है।

राहुल गांधी ने 25 शेयरों में किया है निवेश

चुनाव आयोग को प्रस्तुत दस्तावेजों के अनुसार, राहुल जिन्हें 19 अप्रैल से शुरू होने वाले आगामी राष्ट्रीय चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रतिद्वंद्वी के रूप में देखा जा रहा है, ने 25 शेयरों में निवेश किया है, जिनमें आईटीसी लिमिटेड और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड जैसी प्रसिद्ध कंपनियां शामिल हैं।

उन्होंने मध्यम आकार की कंपनियों के साथ-साथ ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया लिमिटेड जैसी छोटी कंपनियों में भी पैसा लगाया है। इस प्रकार की कंपनियां हाल ही में शेयर बाजार में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं।

2019 में दायर किए गए दस्तावेजों के अनुसार, केरल के वायनाड से चुनाव लड़ रहे राहुल के पास उस समय सीधे तौर पर कोई स्टॉक नहीं था। उन्होंने अपना निवेश उसके बाद किया है। साथ ही जिस तरह से पिछले 5 सालों में भारतीय शेयरों बाजार ने प्रदर्शन किया है उसका फायदा राहुल गांधी को मिला है।

राहुल गांधी की संपत्ति बढ़कर हुई 204 करोड़

15 मार्च तक, गांधी के शेयरों का मूल्य 4.36 करोड़ रुपये ($519,970) था, और उनके म्यूचुअल फंड निवेश का मूल्य 3.8 करोड़ रुपये था। कुल मिलाकर उनकी संपत्ति पांच साल पहले 159 करोड़ रुपये से बढ़कर अब 204 करोड़ रुपये हो गई है।

भारत का शेयर बाजार, जो वर्तमान में 4.5 ट्रिलियन डॉलर के साथ दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा बाजार है, इस साल की शुरुआत में कुछ समय के लिए हांगकांग से आगे निकल गया था। जेफरीज़ फाइनेंशियल ग्रुप इंक के अनुमान के अनुसार, 2030 तक भारत का शेयर बाजार मूल्य 10 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है।

राहुल गांधी की संपत्ति 2024 (रुपयों में) 2019 (रुपयों में)
नकदी 55,000 40,000
बैंक बैलेंस 26,25,157 17,93,693
स्टॉक 4,33,60,519 कुछ नहीं
म्यूचुअल फंड 3,81,33,572 5,14,46,682
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 15,21,740 कुछ नहीं
जूलरी 4,20,850 2,91,367
First Published : April 5, 2024 | 6:38 PM IST