चुनाव

PM मोदी की गारंटी ‘झूठी’, बीजेपी 200 सीटें भी नहीं जीत पाएगी…ममता बनर्जी ने किया दावा

एक चुनावी रैली में बोलते हुए तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने भाजपा पर बी.आर अंबेडकर द्वारा तैयार किए गए देश के संविधान को नष्ट करने का आरोप लगाया।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 13, 2024 | 3:21 PM IST

LokSabha Elections 2024: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी “झूठी” है और दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) आगामी लोकसभा चुनाव में 200 सीटें भी नहीं जीत पाएगी।

एक चुनावी रैली में बोलते हुए तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने भाजपा पर बी.आर अंबेडकर द्वारा तैयार किए गए देश के संविधान को नष्ट करने का आरोप लगाया।

टीएमसी के कार्यक्रम में बनर्जी ने कहा, “भाजपा 200 सीटें भी नहीं जीत पाएगी। उन्होंने उत्तर बंगाल के लिए क्या किया है? पीएम नरेंद्र मोदी की ‘गारंटी’ के झांसे में न आएं। ये चुनावी जुमले (झूठे) के अलावा और कुछ नहीं हैं।”

बता दें कि भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए आगामी चुनावों में 400 लोकसभा सीटों का आंकड़ा पार करने का लक्ष्य लेकर चल रहा है जबकि ममता दावा कर रही है कि बीजेपी 200 सीटें भी नहीं जीत पाएगी।

उन्होंने आरोप लगाया, ”आपने (BJP) बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा तैयार किए गए देश के संविधान को नष्ट कर दिया है।”

First Published : April 13, 2024 | 3:15 PM IST