कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 144 प्रत्याशियों की पहली सूची रविवार सुबह जारी कर दी। पार्टी ने इस सूची में अपने 96 विधायकों में से 69 पर दोबारा विश्वास जताया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ को छिंदवाड़ा से चुनाव मैदान में उतारा गया है जबकि झाबुआ से पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के स्थान पर उनके बेटे विक्रांत भूरिया को टिकट दिया गया है। टिकट पाने वाले बड़े नेताओं में अजय सिंह राहुल, विजयलक्ष्मी साधो, जीतू पटवारी का नाम भी सूची में शामिल है।
यह भी पढ़ें : Assembly Polls 2023: कांग्रेस ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना चुनाव के लिए जारी की पहली सूची
इंदौर-1 से पार्टी ने मौजूदा विधायक संजय शुक्ला पर ही भरोसा जताया है। भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट से अपने राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को चुनाव मैदान में उतारा है। बुधनी विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने स्थानीय निवासी और टेलीविजन अभिनेता विक्रम मस्ताल शर्मा को टिकट दिया है। 2008 में प्रसारित धारावहिक रामायण में हनुमान की भूमिका निभाने वाले मस्ताल ने जुलाई में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की थी।
यहां देखें 144 प्रत्याशियों की पहली सूची