चुनाव

Madhya Pradesh Elections: आज से मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर अमित शाह

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 17 नवंबर को होगा, जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को की जाएगी

Published by
भाषा   
Last Updated- October 28, 2023 | 10:20 AM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार से चुनावी राज्य मध्य प्रदेश का तीन दिवसीय दौरा करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि शाह जबलपुर, छिंदवाड़ा, भोपाल, छतरपुर, रीवा, शहडोल, उज्जैन, इंदौर और ग्वालियर की यात्रा करेंगे, जहां वह संभागीय बैठकों और रैलियों को संबोधित करने के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

विज्ञप्ति के मुताबिक, गृह मंत्री शनिवार दोपहर 12.50 बजे जबलपुर में रानी दुर्गावती अस्पताल के पास आदिवासी शहीद राजा शंकर शाह और उनके बेटे रघुनाथ शाह को श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद वह दोपहर 1.30 बजे भाजपा के जबलपुर संभागीय कार्यालय में एक बैठक को संबोधित करेंगे।

विज्ञप्ति के अनुसार, शाह दोपहर 3.40 बजे छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव में एक जनसभा में शामिल होंगे। इसके बाद वह भाजपा के भोपाल और नर्मदापुरम संभाग की एक बैठक को संबोधित करेंगे।

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 17 नवंबर को होगा, जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को की जाएगी।

First Published : October 28, 2023 | 10:20 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)