Lok Sabha Elections: आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में हिंसा की घटनाओं और उत्तर प्रदेश के कुछ गांवों में चुनावों के बहिष्कार की खबरों के बीच लोकसभा चुनाव के चौथे चरण (Lok Sabha elections Fourth phase) में 10 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीट पर सोमवार को अपराह्न तीन बजे तक 52 फीसदी से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया।
पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (EVM) में गड़बड़ी की भी खबरें सामने आई हैं। निर्वाचन आयोग के मुताबिक अपराह्न तीन बजे तक 52.60 फीसदी मतदान हुआ। सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान शाम छह बजे तक चलेगा।
जम्मू-कश्मीर में सबसे कम 29.93% मतदान
अपराह्न तीन बजे तक जम्मू-कश्मीर में सबसे कम 29.93 प्रतिशत, जबकि पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 66.05 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, आंध्र प्रदेश में 55.49 फीसदी, बिहार में 45.23 फीसदी, झारखंड में 46.42 फीसदी, मध्य प्रदेश में 59.63 फीसदी, महाराष्ट्र में 42.35 फीसदी, ओडिशा में 52.91 फीसदी, तेलंगाना में 52.34 फीसदी और उत्तर प्रदेश में 48.41 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाला।
एक वीडियो क्लिप सामने आने के बाद चुनाव अधिकारियों ने तेलंगाना की हैदराबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार के माधवी लता के खिलाफ मामला दर्ज किया। वीडियो में वह बुर्का पहने महिला मतदाताओं से कथित तौर पर चेहरा दिखाने के लिए कह रही थीं।
आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों से हिंसा की खबरें सामने आई, जहां युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (YSRCP) और तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर आरोप लगाये। पुलिस के मुताबिक, युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के नेता और तेनाली से विधायक ए शिव कुमार ने विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर मतदाताओं से बहस होने के बाद एक मतदाता के साथ कथित रूप से हाथापाई की।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रेलवे कोदुर विधानसभा क्षेत्र के दलवईपल्ली गांव में एक ईवीएम को नष्ट कर दिया गया। उन्होंने बताया कि सत्तारूढ़ पार्टी और तेदेपा के कार्यकर्ताओं की कारें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं।
वहीं, मायडुरुकु विधानसभा क्षेत्र के नक्कालादिन्ने गांव में तेदेपा के एक कार्यकर्ता पर हमला हुआ, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वाईएसआरसीपी ने आरोप लगाया कि पार्टी कार्यकर्ता सुरेश रेड्डी को चित्तूर के गुडीपाला मंडल के मंडी कृष्णापुरम गांव में चाकू मारा गया।
पार्टी ने आरोप लगाया गया कि तेदेपा समर्थकों ने दारसी निर्वाचन क्षेत्र के अरावलीपाडु में पार्टी सदस्य बी अंजी रेड्डी पर हमला किया। इस बीच, तेदेपा विधान पार्षद मोहम्मद अहमद शरीफ ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार मीणा को पत्र लिखकर पलनाडु जिले के रेंतीचिंतला मंडल के रेंताला गांव में वाईएसआरसीपी कार्यकर्ताओं द्वारा तेदेपा समर्थकों पर कथित रूप से हमले किये जाने की शिकायत की।
उत्तर प्रदेश में सड़कों और विकास कार्यों के अभाव को लेकर विरोध दर्ज कराते हुए शाहजहांपुर के कुछ गांवों में लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया।
पश्चिम बंगाल के आठ संसदीय क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में हिंसा की छिटपुट घटनाओं के कारण बीरभूम और बर्धमान-दुर्गापुर लोकसभा सीटों के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई।
निर्वाचन आयोग ने कहा कि उसे अब तक विभिन्न राजनीतिक दलों से 1,088 शिकायतें प्राप्त हुईं हैं, जिनमें ईवीएम में खराबी और कार्यकर्ताओं को बूथ में प्रवेश करने से रोकने का आरोप लगाया गया है। ओडिशा में भी कई जगहों पर ईवीएम में गड़बड़ी की खबरें आईं।