लोकसभा चुनाव

राज ठाकरे ने की अमित शाह से मुलाकात, भाजपा की अगुवाई वाली महायुति में शामिल हो सकती है मनसे

Raj Thackeray: अगर गठबंधन हो जाता है तो मनसे को मुंबई में एक सीट दी जा सकती है जहां उनके चचेरे भाई उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाले शिवसेना के गुट का कुछ प्रभाव है।

Published by
सुशील मिश्र   
Last Updated- March 19, 2024 | 7:40 PM IST

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता राज ठाकरे ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस मुलाकात के साथ अटकलें लगाई जाने लगी कि भाजपा के अगुवाई वाले सत्तारूढ़ गठबंधन में राज ठाकरे की पार्टी भी शामिल होगी।यह मुलाकात इस बात का संकेत है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में अपने गठबंधन को मजबूत करने के लिए राज ठाकरे के साथ गठबंधन की इच्छुक है।

राज ठाकरे की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी राकांपा (शरदचंद्र पवार) के प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने दावा किया कि मनसे नेता ठाकरे केंद्रीय एजेंसियों की जांच के दायरे में हैं और वह अपनी पार्टी को बचाने की कोशिश करते रहे हैं। ठाकरे की मनसे लड़खड़ा रही है और बैठक उन्हें बचा सकती है तथा उनकी पार्टी की रक्षा कर सकती है। क्रैस्टो ने कहा कि यह आश्चर्यजनक नहीं है कि उन्होंने (ठाकरे) केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की क्योंकि भाजपा के साथ उनकी निकटता के पर्याप्त संकेत थे।

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री छगन भुजबल ने कहा कि अगर राज ठाकरे की अगुवाई वाली मनसे महायुति में शामिल हो जाती है तो इससे सत्तारूढ़ गठबंधन और मजबूत होगा और राज्य विधानसभा एवं स्थानीय निकाय चुनावों में उसकी संभावनाएं बढ़ जाएंगी।

भुजबल ने कहा कि जिस तरह से विपक्षी इंडिया गठबंधन में नये दल शामिल हो रहे हैं, उसी तरह महायुति में नये दलों के शामिल होने का सिलसिला जारी रहेगा। राकांपा नेता ने तेलुगु देशम पार्टी के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल होने का उदाहरण भी दिया।

ठाकरे सोमवार को दिल्ली पहुंचे थे और आज उनकी अमित शाह से मुलाकात हुई। जब वह शाह से मिले तब भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे भी मौजूद थे। अगर गठबंधन हो जाता है तो मनसे को मुंबई में एक सीट दी जा सकती है जहां उनके चचेरे भाई उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाले शिवसेना के गुट का कुछ प्रभाव है। जब शिवसेना एकजुट थी तब राज ठाकरे ने इससे नाता तोड़ लिया था। बाद में शिवसेना की अगुवाई उद्धव ठाकरे ने की।

राज ठाकरे के अच्छा वक्ता होने के बावजूद उनकी मनसे खासा प्रभाव नहीं डाल सकी। राज ठाकरे की ओर से उत्तर भारतीयों को लेकर अतीत में दिए गए विवादित बयानों की भाजपा समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने तीखी आलोचना की थी।

भाजपा के अगुवाई वाले सत्तारूढ़ गठबंधन में राज ठाकरे की पार्टी मनसे भी शामिल होती है तो महायुति में मनसे चौथी सहयोगी बनेगी। राजनीतिक हलचलों को देखते हुए मनसे के एनडीए गठबंधन का हिस्सा बनना लगभग तय हो गया है।

मनसे प्रमुख राज ठाकरे गठबंधन के फार्मूले को अंतिम रूप देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर मुलाकात की है। मनसे की महायुति में एंट्री का जल्द ही ऐलान हो सकता है। फिलहाल महायुति में सत्तारूढ़ भाजपा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना और अजित पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी राकांपा शामिल हैं।

First Published : March 19, 2024 | 7:40 PM IST