लोकसभा चुनाव

PM मोदी ने चुनावी रैली में किया विपक्षी गठबंधन पर तीखे प्रहार, कहा- आम चुनाव नए भारत के निर्माण का मिशन

प्रधानमंत्री ने पीलीभीत में खासी तादाद में रहने वाले सिख समुदाय के लोगों से कहा कि भाजपा सरकार सिखों के साथ पूरी शक्ति से खड़ी है और उनकी भावनाओं को समझते हुए काम करती है।

Published by
भाषा   
Last Updated- April 09, 2024 | 10:47 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर भगवान राम का अपमान करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि यह पार्टी तुष्टीकरण के दलदल में इतना डूब गई है कि उससे कभी बाहर नहीं निकल सकती। मोदी ने पीलीभीत में आयोजित चुनावी रैली में कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नैशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’) पर तीखे प्रहार किए।

उन्होंने कहा, ‘सपा और कांग्रेस के इंडी अलायंस को भारत की विरासत की परवाह ही नहीं है। 500 साल के इंतजार के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर बना। इंडी गठबंधन वालों को राम मंदिर के निर्माण से, पहले भी नफरत थी और आज भी नफरत है। आपने मंदिर बनने से रोकने के लिए अदालत में जो करना था, कर लिया। मंदिर न बने, इसके लिए आपने लाख कोशिश भी कर ली, लेकिन देश की जनता ने पाई पाई देकर इतना भव्य मंदिर बना दिया। जब आपके सारे गुनाह माफ करके आपको प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में सम्मानपूर्वक निमंत्रित किया गया तो आपने निमंत्रण ठुकरा दिया। आपने प्रभु राम का अपमान कर दिया।’

प्रधानमंत्री ने पीलीभीत में खासी तादाद में रहने वाले सिख समुदाय के लोगों से कहा कि भाजपा सरकार सिखों के साथ पूरी शक्ति से खड़ी है और उनकी भावनाओं को समझते हुए काम करती है।

उन्होंने 19 अप्रैल को मतदान के दिन, पीलीभीत से जितिन प्रसाद और सात मई को बरेली से छत्रपाल सिंह गंगवार को भारी मतों से जिताने की अपील भी की। मोदी ने ‘सवा लाख से एक लड़ाऊं, चिड़ियन ते मैं बाज तुड़ाऊं, तबै गुरु गोविंद सिंह नाम कहाऊं’ के उद्घोष का जिक्र करते हुए कहा कि यह बोल भारत की वीर परंपरा के प्रतीक हैं।

भोपाल में विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इसके घटक दल भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए काम कर रहे हैं और देश के विकास को रोकने के लिए उन्हें गालियां और धमकियां दे रहे हैं।

मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि आगामी लोक सभा चुनाव एक नए भारत के निर्माण का मिशन है। उन्होंने सत्तारूढ़ राजग के तीसरे कार्यकाल में बड़े और ऐतिहासिक निर्णय लेने के लिए लोगों का आशीर्वाद मांगा।

दूसरी ओर तमिलनाडु में चेन्नई के टी. नगर इलाके में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रोड शो किया। इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई और दक्षिण चेन्नई, मध्य चेन्नई तथा उत्तरी चेन्नई के भाजपा उम्मीदवार भी प्रधानमंत्री के साथ रहे।

भाजपा ने तमिलिसाई सौंदरराजन को दक्षिण चेन्नई से, जबकि विनोज पी. सेल्वम और आर.सी. पॉल कनगराज को क्रमशः मध्य चेन्नई और उत्तरी चेन्नई से मैदान में उतारा है। एक सजी हुई कार के ऊपर खड़े होकर प्रधानमंत्री ने सड़क के दोनों ओर कतार में खड़े अपने समर्थकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।

First Published : April 9, 2024 | 10:47 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)