Devendra Fadnavis offers to resign as deputy CM (ANI)
Maharashtra: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis) ने राज्य में पार्टी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश कर दी है। फडणवीस ने कहा कि मैं महाराष्ट्र में ऐसे नतीजों की जिम्मेदारी लेता हूं क्योंकि राज्य में पार्टी का नेतृत्व मेरे द्वारा ही किया जा रहा था। भाजपा आलाकमान से विनती करता हूं कि वे मुझे सरकार में जिम्मेदारी से मुक्त करें ताकि मैं आने वाले चुनाव में पार्टी के लिए ज्यादा से ज्यादा मेहनत कर सकूं।
फडणवीस ने महाराष्ट्र में हार कि जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि उनमें कोई कमी रह गई। शीर्ष नेतृत्व उन्हें पद से मुक्त करें, वो पूरी तरह से विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगना चाहते हैं । हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि उनका इस्तीफा स्वीकार हुआ है या नहीं। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में भाजपा का प्रदर्शन खराब रहा और पिछले चुनाव में 23 सीटें जीतने वाली भाजपा इस बार 9 सीटों पर सिमट गई।
फडणवीस ने कहा कि कल देर रात तक गिनती चली है। हम लोग राज्य में तीन पार्टी के खिलाफ लड़े। अपनी गलती को दूर करके हम लोग दोबारा जनता के पास जाएंगे। संविधान बदलने की बात चल रही थी। हम लोग काउंटर नहीं कर पाये। भारतीय जनता पार्टी और एनडीए को वोट मिला।
महाराष्ट्र में भाजपा की बुरी हार
महाराष्ट्र के लोकसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। कांग्रेस ने महाराष्ट्र की 48 सीटों में से 13 सीटों पर जीत हासिल की। भाजपा दूसरे नंबर की पार्टी बनी और उसे नौ सीटों पर संतोष करना पड़ा। उद्धव ठाकरे की पार्टी को भी नौ सीटों पर जीत हासिल हुई। शरद पवार के खाते में आठ सीटें आईं। वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना को सात सीटें मिली हैं। अजित पवार की एनसीपी को एक सीट से संतोष करना पड़ा। एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की।