मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमल नाथ
कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को छिंदवाड़ा सीट से पार्टी प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। कांग्रेस के 76 वर्षीय नेता ने यहां राम मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद दोपहर में नामांकन पत्र दाखिल किया। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कमलनाथ के खिलाफ बंटी साहू को मैदान में उतारा है।
कांग्रेस नेता ने 2019 में छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में साहू को 25,000 से अधिक के अंतर से हराया था। कमलनाथ ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि मध्य प्रदेश और छिंदवाड़ा की जनता कांग्रेस को अपना आशीर्वाद देगी।
कमलनाथ ने छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र का आठ बार प्रतिनिधित्व किया है। कमलनाथ के 2018 में मुख्यमंत्री बनने के बाद छिंदवाड़ा से तत्कालीन कांग्रेस विधायक दीपक सक्सेना के इस्तीफा दे दिया था ताकि कमलनाथ उप चुनाव के जरिये विधानसभा पहुंच सके।
कमलनाथ के नेतृत्व में दिसंबर 2018 को सरकार बनी थी जो केवल केवल 15 महीने तक चली क्योंकि मार्च 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति निष्ठा रखने वाले कई विधायकों ने कांग्रेस छोड़ दी और भाजपा में शामिल हो गए। इस घटनाक्रम ने राज्य में भाजपा की सत्ता में वापसी का मार्ग प्रशस्त किया और शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर मुख्यमंत्री बने। 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए चुनाव 17 नवंबर को होंगे और वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।