चुनाव

दिल्ली चुनाव: आप ने 20 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, 18 विधायकों के टिकट कटे

सिसोदिया की सीट बदली

Published by
भाषा   
Last Updated- December 09, 2024 | 10:04 PM IST

दिल्ली विधान सभा के चुनाव के लिए सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को 20 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी। आप की सूची के मुताबिक, 18 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं, जबकि वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित दो अन्य को नई सीट से चुनाव लड़ाने का फैसला किया गया है।

सिसोदिया अब जंगपुरा से चुनाव लड़ेंगे, जबकि अवध ओझा, सिसोदिया की वर्तमान पटपड़गंज सीट से चुनाव लड़ेंगे। दिल्ली में विधान सभा चुनाव अगले साल फरवरी में होंगे। दूसरी सूची में जिन दो उम्मीदवार की सीट बदली गई है, उनमें विधान सभा की उपाध्यक्ष राखी बिड़लान हैं, जो वर्तमान में मंगोलपुरी से विधायक हैं, लेकिन पार्टी ने इस बार उन्हें मादीपुर से उतारने का फैसला किया है।

पुनर्दीप साहनी को उनके पिता और मौजूदा विधायक प्रह्लाद सिंह साहनी के स्थान पर चांदनी चौक से उतारा गया है।

First Published : December 9, 2024 | 10:04 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)