चुनाव

Arunachal Pradesh Election Result 2024: रुझानों में बीजेपी को बहुमत, कांग्रेस का नहीं खुला खाता

अरुणाचल प्रदेश में 50 विधानसभा सीट के लिए मतगणना रविवार सुबह छह बजे कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई.

Published by
भाषा   
Last Updated- June 02, 2024 | 9:43 AM IST

अरुणाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना के शुरुआती रुझान में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 30 और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीईपी) 8 सीट पर आगे है. निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी.

अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव से जुड़े रुझानों में फिलहाल बीजेपी बहुमत हासिल करती दिख रही है. फिलहाल वह 30 सीट पर बढ़त लिए है, जबकि 10 सीटें वह पहले ही बिना किसी विरोध के जीत चुकी है. ऐसे में बीजेपी के पाले में फिलहाल 40 सीटें नजर आ रही हैं.

बात करें बाकी दलों की तो एनपीईपी आठ, एनसीपी तीन, पीपीए दो और अन्य दो सीटों पर बढ़त लिए हैं, जबकि कांग्रेस का डिब्बा गोल नजर आ रहा है और उसके खाते में एक भी सीट नहीं है.

अरुणाचल प्रदेश में 50 विधानसभा सीट के लिए मतगणना रविवार सुबह छह बजे कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई. भाजपा ने 60 सदस्यीय विधानसभा में 10 सीट पहले ही निर्विरोध जीत ली हैं. अरुणाचल प्रदेश में चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए मतदान एक साथ हुआ था.

‘पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल’ (पीपीए) दो, ‘राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी’ (राकांपा) दो, कांग्रेस एक और निर्दलीय उम्मीदवार दो सीट पर आगे हैं. राज्यभर में बारिश के बावजूद विभिन्न राजनीतिक दलों के सैकड़ों समर्थकों को मतगणना केंद्रों के समीप खड़े हुए देखा गया.

First Published : June 2, 2024 | 9:10 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)