अर्थव्यवस्था

World Bank की डूइंग बिजनेस इंडेक्स लेगी ‘बिजनेस रेडी’ रिपोर्ट की जगह, सरकार कर रही रैंकिंग बढ़ाने पर काम

विश्व बैंक ने पिछली रिपोर्टों में आंकड़ों में बदलाव के संबंध में कई अनियमितताओं के बाद 2020 में अपनी ‘डूइंग बिजनेस रिपोर्ट’ के प्रकाशन को रोकने का फैसला किया था।

Published by
भाषा   
Last Updated- May 05, 2024 | 2:57 PM IST

Business Ready report: विश्व बैंक अपनी पहली बिजनेस रेडी (कारोबार के लिए तैयार) रिपोर्ट इसी साल सितंबर में जारी करने की योजना बना रहा है। इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि वाणिज्य मंत्रालय ने भारत की रैंकिंग बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय कारोबार (global trade) विषय पर काम शुरू कर दिया है। बिजनेस रेडी (बी-रेडी/B-READY) विश्व बैंक की नई प्रमुख रिपोर्ट है जो दुनियाभर की ज्यादातर अर्थव्यवस्थाओं में कारोबारी माहौल और निवेश माहौल का मापन करती है।

Doing Business Index की जगह लेगी बी-रेडी रिपोर्ट

रिपोर्ट कंपनियों पर निर्देशित नियामकीय ढांचे और सार्वजनिक सेवाओं को मापने का काम करती है। पहली बी-रेडी रिपोर्ट 25 सितंबर, 2024 को जारी की जाएगी। बिजनेस रेडी रिपोर्ट विश्व बैंक समूह के पूर्व के ‘डूइंग बिजनेस इंडेक्स’ की जगह लेगी।

क्यों रोकी गई डूइंग बिजनेस रिपोर्ट

विश्व बैंक ने पिछली रिपोर्टों में आंकड़ों में बदलाव के संबंध में कई अनियमितताओं के बाद 2020 में अपनी ‘डूइंग बिजनेस रिपोर्ट’ के प्रकाशन को रोकने का फैसला किया था। नई रिपोर्ट में 10 विषयों को केंद्र में रखा गया है जो किसी फर्म की गतिविधियों को शुरू करने, संचालित करने, बंद करने या पुनर्गठित (reorganition) करने के दौरान उसके लाइफसाइकल को कवर करते हैं।

अब किन विषयों पर होगा फोकस

ये विषय- कारोबार प्रवेश, कारोबार स्थान, उपयोगिता सेवाएं, श्रम, वित्तीय सेवाएं, अंतरराष्ट्रीय व्यापार, कराधान, विवाद समाधान, बाजार प्रतिस्पर्धा और कारोबार के दिवालिया होने से संबंधित हैं।

अगले तीन साल में यह परियोजना सालाना दुनियाभर में लगभग 180 अर्थव्यवस्थाओं को इसके तहत लाने के लिए आगे बढ़ेगी। यह परियोजना 2023-24 में 54 अर्थव्यवस्थाओं से शुरू होकर 2024-25 में 120 अर्थव्यवस्थाओं तक और 2025-26 में 180 अर्थव्यवस्थाओं तक पहुंच जाएगी।

First Published : May 5, 2024 | 2:57 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)