facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

शहरी बेरोजगारी दर 6.6 फीसदी पर रही बरकरार, युवा बेरोजगारों में आई मामूली कमी: NSSO डेटा

PLFS आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2022 की कोविड-प्रभावित अप्रैल-जून तिमाही में दर्ज की गई दर के बाद से शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी दर में लगातार गिरावट आ रही है।

Last Updated- November 29, 2023 | 10:26 PM IST
employment

लगातार दो महीने गिरावट के बाद दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) देश की शहरी बेरोजगारी दर 6.6 फीसदी पर स्थिर रही। तिमाही के दौरान श्रम बाजारों में मामूली गिरावट देखी गई। यह स्थिरता बढ़ती श्रम शक्ति के बीच आया है। इसका अर्थ हुआ कि शहरी अर्थव्यवस्था तिमाही के दौरान रोजगार सृजित नहीं कर सकीं।

हालांकि, सितंबर तिमाही में 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के बीच बेरोजगारी दर हाल के पांच वर्षों में सबसे कम रही, जब से राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने शहरी बेरोजगारी दर के तिमाही आंकड़े जारी करने शुरू किए हैं। एनएसओ दिसंबर 2018 से आंकड़े जारी कर रहा है।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा बुधवार को जारी आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (PLFS) आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2022 की कोविड-प्रभावित अप्रैल-जून तिमाही में दर्ज की गई 12.6 फीसदी की उच्च दर के बाद से शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी दर में लगातार गिरावट आ रही है।

तिमाही के दौरान पुरुषों के बीच बेरोजगारी दर पिछली तिमाही के 5.9 फीसदी से मामूली बढ़कर 6 फीसदी हो गई, जबकि महिलाओं के बीच बेरोजगारी दर 9.1 फीसदी से घटकर 8.6 फीसदी हो गई।

वित्त वर्ष 2022 की अप्रैल-जून तिमाही के बाद से इन आंकड़ों में भी गिरावट आ रही है, जब यह क्रमशः 12.2 फीसदी और 14.3 फीसदी था। हालांकि, युवाओं (15 से 29 आयु वर्ग) के लिए बेरोजगारी दर जून तिमाही में 17.6 फीसदी से घटकर दूसरी तिमाही में 17.3 फीसदी हो गई।

First Published - November 29, 2023 | 10:26 PM IST

संबंधित पोस्ट