वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज भारतीय उद्योग और निर्यातकों से कहा कि वे अमेरिका द्वारा लगाए गए जवाबी शुल्क से घबराएं नहीं। उन्होंने निर्यातकों को भरोसा दिया कि सरकार सक्रियता से काम कर रही और ऐसे समाधान तलाश रही है जो देश के सर्वोत्तम हित में हों।
घटनाक्रम के जानकार लोगों ने बताया कि निर्यातकों से सतर्क रहने तथा अन्य देशों को अमेरिका द्वारा लगाए गए उच्च शुल्कों से बचने के लिए भारत का उपयोग नहीं करने देने के लिए कहा गया है।
गोयल ने वाणिज्य सचिव सुनील बड़थ्वाल, विदेश व्यापार महानिदेशक संतोष कुमार सारंगी सहित वाणिज्य विभाग के शीर्ष अधिकारियों के साथ अमेरिका द्वारा लगाए गए जवाबी शुल्क के प्रभाव पर निर्यात संवर्धन परिषदों और उद्योग समूहों से चर्चा की।
अमेरिका ने 9 अप्रैल से विभिन्न देशों से आयात पर 10 फीसदी से 50 फीसदी तक का जवाबी शुल्क लगा दिया है। भारत पर 26 फीसदी का शुल्क लगाया गया है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि अनिश्चितताओं को देखते हुए गोयल ने निर्यातकों से कहा कि वे घबराएं नहीं बल्कि मौजूदा हालात में सकारात्मक पहलुओं पर ध्यान दें। उन्होंने निर्यातकों को भरोसा दिलाया कि सरकार वैश्विक व्यापार में हाल के बदलावों से निपटने में उनकी मदद करने के लिए अनुकूल माहौल उपलब्ध कराएगी।
निर्यातकों से कहा गया है कि सरकार घरेलू तटों पर आने वाले आयात पर भी नजर रख रही है ताकि चीन, वियतनाम और पड़ोसी देशों से माल भारत न आने पाए। ऐसा इसलिए है क्योंकि अमेरिका ने भारत पर 26 फीसदी शुल्क की तुलना में इन देशों पर अधिक जवाबी शुल्क लगाया है। चीन के मामले में शुल्क अब बढ़कर 100 फीसदी से भी अधिक हो गया है।