facebookmetapixel
Upcoming NFO: नया साल, नया जोश; जनवरी में 12 नए फंड होंगे लॉन्च, ₹100 से निवेश शुरूसरकार एयर और वॉटर प्यूरीफायर पर GST 5% करने की तैयारी में, GST काउंसिल जल्द ले सकती है फैसलास्मोकिंग करने वाले दें ध्यान! 1 फरवरी से महंगी होगी सिगरेट, जानें अब कितना ज्यादा पैसा देना होगामुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन की तारीख तय! रूट, स्पीड जान लीजिएनए साल में मनी मैनेजमेंट के 6 दमदार टिप्स, जेब में हमेशा रहेंगे पैसेMarket This Week: सेंसेक्स-निफ्टी 1% चढ़े, निवेशकों की वेल्थ ₹6 लाख करोड़ बढ़ी; ऑटो-मेटल स्टॉक्स चमकेITC Share Price: दो दिन में 15% लुढ़का, अब ब्रोकरेज ने किया डाउनग्रेड; आगे क्या करें निवेशक ?8th Pay Commission, EPF, टैक्स से लेकर बैंकिंग तक: 2026 में आपके लिए क्या-क्या बदलने वाला है?Mirae Asset की पैसा 4 गुना करने वाली स्कीम, मंथली ₹10,000 की SIP से 10 साल में बना ₹30 लाख का फंड32% रिटर्न देने को तैयार ये Media Stock, ब्रोकरेज ने कहा- कंसोलिडेशन का फेस पूरा; अब भरेगा उड़ान

व्यय घटने से होगा जीडीपी में संकुचन

Last Updated- December 14, 2022 | 9:23 PM IST

महामारी से राज्यों की वित्तीय स्थिति को बड़ा झटका लग सकता है। प्रमुख 12 राज्यों का कुल कर्ज बढ़ा है। उनकी पूंजीगत व्यय संबंधी गतिविधियां बहुत तेजी से कम हुई हैं। साथ ही वस्तु एवं सेवा कर से मिलने वाला राजस्व भी उम्मीद से कम है। रेटिंग एजेंसी इक्रा ने आज यह कहा है। इसका एक मतलब यह भी है कि चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में देश के जीडीपी में 1  से 2 प्रतिशत का संकुचन हो सकता है।
इन राज्यों का कुल मिलाकर कर्ज 2020-21 में सकल राज्य घरेलू उत्पाद का 28.9 प्रतिशत रह सकता है, जो इसके पहले के वित्त वर्ष में 22.3 प्रतिशत और वित्त वर्ष 19 में 21.9 प्रतिशत था। अनुमान है कि इन 12 प्रमुख राज्यों में वित्त वर्ष 21 में बजट में निर्धारित पूंजीगत व्यय में 2.5 से 2.7 लाख करोड़ रुपये की कटौती हो सकती है। इक्रा ने वित्त वर्ष 21 में जीडीपी में 11 प्रतिशत संकु चन का अनुमान लगाया है, वहीं तीसरी तिमाही में संकुचन घटकर 5-7 प्रतिशत और अंतिम तिमाही में 1 से 2 प्रतिशत संकुचन का अनुमान है। इक्रा रेटिंग में मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा, ‘हमें लगता है कि चौथी तिमाही में संकुचन होगा क्योंकि राज्य सरकारों ने पूंजीगत व्यय में भारी कटौती की है, जिसकी वजह से कई राज्यों में रिकवरी ठहर जाएगी।’ नायर ने कहा कि त्योहारी सीजन उम्मीद से बेहतर रहेगा और कई संकेतक सितंबर में तेजी दिखा रहे हैं, लेकिन यह देखा जाना बाकी है कि यह धारणा जारी रहती है या नहीं, उसी के मुताबिक बदलाव करना होगा। इक्रा ने जिन 12 राज्यों से नमूने लिए हैं, उनमें आंध्र प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, महाराष्ठ्र, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। इन राज्यों का संयुक्त जीएसडीपी 2018-19 में देश के जीडीपी का तीन चौथाई है।

First Published - November 11, 2020 | 11:47 PM IST

संबंधित पोस्ट