facebookmetapixel
Amul ने 700 से ज्यादा प्रोडक्ट्स के घटाए दाम, जानें पनीर, घी और मक्खन कितना हुआ सस्ताम्युचुअल फंड्स और ETF में निवेश लूजर्स का खेल…‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?Bonus Stocks: अगले हफ्ते कुल पांच कंपनियां निवेशकों को देंगी बोनस, बिना कोई खर्च मिलेगा अतिरिक्त शेयर10 साल में 1716% का रिटर्न! बजाज ग्रुप की कंपनी निवेशकों को देगी 1600% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: अगले हफ्ते निवेशकों के बल्ले-बल्ले! 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, देखें पूरी लिस्टअमेरिका की नई H-1B वीजा फीस से भारतीय IT और इंजीनियर्स पर असर: NasscomHDFC, PNB और BoB ने MCLR घटाई, EMI में मिल सकती है राहतH-1B वीजा होल्डर्स के लिए अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, जेपी मॉर्गन की चेतावनी: अभी US छोड़कर नहीं जाएंDividend Stocks: सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ी यह कंपनी देगी 30% का तगड़ा डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेराष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत बना रहा है भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम: ISRO प्रमुख

बैंकों की आमदनी में बढ़ेगा राजकोष से आय का हिस्सा

केंद्र सरकार के बॉन्डों के प्रतिफल में गिरावट से बैंकों को राजकोषीय आय में लाभ होने की संभावना

Last Updated- January 02, 2024 | 10:27 PM IST
Treasury Bill

बैंकों को राजकोष से आमदनी का कुछ फायदा मिल सकता है। दिसंबर 2023 में इसके पहले की तिमाही की तुलना में बॉन्ड पोर्टफोलियो से कम प्रतिफल मिलने के कारण ऐसी संभावना है। राजकोष के अधिकारियों के मुताबिक केंद्र सरकार के बॉन्डों और राज्य सरकार के पेपर के बीच प्रसार का विस्तार व्यवधान का काम कर सकता है।

यूनियन बैंक आफ इंडिया के अर्थशास्त्री सुजीत कुमार ने कहा, ‘दिसंबर के अंत में बैंकों को कम प्रतिफल का लाभ मिलेगा। अक्टूबर और नवंबर में प्रतिफल बढ़ने से विपरीत असर पड़ा था। दिसंबर 2023 में इस पैटर्न में बदलाव आया, जब अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने पहले के अनुमान के विपरीत 2024 की शुरुआत में दर में कटौती के संकेत दिए।’

एक वरिष्ठ विश्लेषक ने इसका समर्थन करते हुए कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक ने अक्टूबर की पॉलिसी में महंगाई की चिंता को देखते हुए कड़ा रुख रखा था, लेकिन अभी खुदरा महंगाई दर संतोषजनक है। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक केंद्र सरकार के 10 साल के बॉन्ड का प्रतिफल सितंबर के अंत में 7.22 प्रतिशत था, जो दिसंबर 2023 के अंत में 7.17 प्रतिशत रह गया है।

मौद्रिक नीति समिति की बैठक में आरबीआई गवर्नर के खुले बाजार परिचालन (ओएमओ) बयान के कारण अक्टूबर में पैदावार बढ़ी। इससे 15-16 आधार अंकों की वृद्धि हुई, जिससे स्टॉप लॉस शुरू हो गया और लोगों को पोजीशन से बाहर निकलने के लिए मजबूर होना पड़ा।

एक निजी बैंक के ट्रेजरी प्रमुख के अनुसार, बैंकों ने तिमाही की शुरुआत घाटे के साथ की, और हालांकि कुछ की भरपाई हो गई है, लेकिन कुल राशि की पूरी भरपाई नहीं हुई है।

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक में ट्रेजरी और पूंजी बाजार के प्रमुख गोपाल त्रिपाठी ने कहा कि बैंक के मुनाफे में ट्रेजरी का योगदान सितंबर तिमाही की तुलना में 2023 की दिसंबर तिमाही में न्यूनतम होने का अनुमान है।

CARE रेटिंग विश्लेषण के अनुसार, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने Q2FY24 में 5,859 करोड़ रुपये की राजकोषीय आय दर्ज की, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 3,682 करोड़ रुपये थी। इसके विपरीत, निजी क्षेत्र के बैंकों ने तिमाही में 1,618 करोड़ रुपये की राजकोषीय आय दर्ज की, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 92 करोड़ रुपये के निचले आधार से अधिक थी।

First Published - January 2, 2024 | 10:27 PM IST

संबंधित पोस्ट