अर्थव्यवस्था

सितंबर तिमाही में घटेगी वस्तु निर्यात की रफ्तार, 4 फीसदी पर आने की संभावना

एग्जिम बैंक ने कहा है कि जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान वस्तु निर्यात पिछले साल की समान अवधि से 4.2 फीसदी बढ़कर 111.7 अरब डॉलर रहने की संभावना है।

Published by
श्रेया नंदी   
Last Updated- August 12, 2024 | 11:46 PM IST

भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एग्जिम बैंक) ने सोमवार को कहा कि भारत के वस्तु निर्यात में वृद्धि सितंबर तिमाही के अंत में घटकर 4 फीसदी रह सकती है, जिसमें चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 5.8 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई थी।

भारत के निर्यात-आयात बैंक के मुताबिक इस वित्त वर्ष में सितंबर में समाप्त होने वाली तिमाही में वस्तु निर्यात में जो भी वृद्धि होगी वह मजबूत आर्थिक गतिविधियां जारी रहने की वजह से होगी।

बहरहाल यह परिदृश्य कुछ जोखिमों से प्रभावित हो सकती है। इसमें विकसित अर्थव्यवस्थाओं की अनिश्चित स्थिति, भू-राजनीतिक झटके, पश्चिम-एशिया संकट, वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान और गहराते भू-आर्थिक खेमेबाजी और अन्य वजहें शामिल हैं।

एग्जिम बैंक ने कहा है कि जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान वस्तु निर्यात पिछले साल की समान अवधि से 4.2 फीसदी बढ़कर 111.7 अरब डॉलर रहने की संभावना है। इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में निर्यात तेज रफ्तार से बढ़ा था। अप्रैल-जून के दौरान भारत से विदेश जाने वाली खेप पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 5.8 फीसदी बढ़कर 109.9 अरब डॉलर की हो गई थी।

बैंक की रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान गैर तेल निर्यात सालाना आधार पर 6.26 फीसदी बढ़कर 89.8 अरब डॉलर रहने की संभावना है। इसमें कहा गया है कि कुल वस्तु निर्यातों और गैर तेल निर्यातों में धनात्मक वृद्धि दर पिछली तीन तिमाहियों से जारी है और यह आगे भी जारी रहने की संभावना है।

First Published : August 12, 2024 | 11:16 PM IST