अर्थव्यवस्था

अगले 10 साल में देश को 10-20 चिप मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की होगी जरूरत : सेमी के सीईओ अजीत मनोचा

सेमी 11 से 13 सितंबर तक नोएडा में सेमीकंडक्टर परिवेश पर पहला वैश्विक सम्मेलन ‘सेमीकॉन इंडिया’ 2024 आयोजित करेगा।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 04, 2024 | 10:38 PM IST

सेमीकॉन इंडिया के आयोजक सेमी के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्य अधिकारी (सीईओ) अजीत मनोचा ने बुधवार को कहा कि भारत को अगले 10 साल में 10 से 20 चिप विनिर्माण संयंत्रों की जरूरत होगी। मनोचा ने कहा कि सेमीकंडक्टर परिवेश में भारी रुचि विकसित हो रही है, खास तौर पर पर भारत में फॉक्सकॉन और विस्ट्रॉन की सफलता के बाद।

उन्होंने कहा ‘मुझे लगता है कि अगले 10 साल में हमें भारत में शायद 10 से 20 चिप विनिर्माण संयंत्रों की आवश्यकता होगी। यह मोटा-मोटा अनुमान है।’ सेमी 11 से 13 सितंबर तक नोएडा में सेमीकंडक्टर परिवेश पर पहला वैश्विक सम्मेलन ‘सेमीकॉन इंडिया’ 2024 आयोजित करेगा।

सेमीकॉन इंडिया में 650 से अधिक ‘बूथ’ होंगे और 250 से अधिक सेमीकंडक्टर कंपनियां अपने उत्पाद पेश करेंगी। मनोचा ने साथ ही कहा कि कृत्रिम मेधा (एआई) सेमीकंडक्टर की मांग को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा ‘सेमीकंडक्टर में दो-तिहाई वृद्धि अब एआई द्वारा संचालित की जा रही है।’

First Published : September 4, 2024 | 10:38 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)